नोएडा में जल्द मिलेगा फ्लैट लेने का मौका: प्राधिकरण 350 फ्लैटों की योजना लाने की कर रहा तैयारी, 45 लाख से लेकर 2 करोड़ तक होगी कीमत, जानें पूरी खबर विस्तार से…
नोएडा में जल्द मिलेगा फ्लैट लेने का मौका

नोएडा प्राधिकरण जल्द ही खाली पड़े हुए करीब 350 फ्लैटों की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि यह वहीं फ्लैट हैं, जिनको लोगों के द्वारा सरेंडर कर दिया गया है। इनका भुगतान नहीं करने पर प्राधिकरण के द्वारा इनका आवंटन निरस्त कर दिया था अथवा बिना बिके ही रह गए थे।

दरअसल इसमें LIG फ्लैटों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एमआईजी, एचआईजी तथा डूप्लैक्स श्रेणी के भी फ्लैट्स हैं। फिलहाल इनकी कीमत 45 लाख रूपये से शुरू होकर 2 करोड़ रुपए के आसपास आँकी जा रही है।

प्राधिकरण जल्द पूरा करेगा फाइनल सर्वे:

बता दें कि योजना लाने से पहले ही प्राधिकरण खाली पड़े हुए फ्लैट के संबंध में फाइनल सर्वे भी जल्द पूरा कर लेगा। इसकी प्रक्रिया भी लगातार चल रही है। LIG फ्लैट का आवंटन ड्रॉ के जरिए, जबकि बाकी का ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। 

यह फ्लैट सेक्टर- 52, 61, 71, 73, 82, 93, 99, 118 तथा 135 आदि में मौजूद हैं। कुल मिलाकर देखें तो 350 फ्लैटों में से करीब 200 फ्लैट तो सिर्फ सेक्टर-118 में ही हैं। वहीं सेक्टर-135 में डूप्लैक्स बने हुए हैं।

प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए हो सकेगा ऑनलाइन आवेदन:

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि एलआईजी वाले फ्लैटों का ड्रॉ पर्ची के आधार पर फिलहाल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। 

जबकि बाकी के लिए ऑनलाइन बोली ही लगानी होगी। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से सभी लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

फाइलिंग प्रोसेस क्लियर होने के बाद निकाली जाएगी योजना:

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह बताया है कि खाली पड़े हुए फ्लैटों के सर्वे का काम भी अब लगभग पूरा हो गया है। वहीं अब इसको अंतिम रूप ही दिया जा रहा है। 
साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि किसी भी फ्लैट से संबंधित में कोई भी न्यायालय में वाद तो नहीं चल रहा है। वहीं फाइलिंग प्रोसेस क्लियर होने के पश्चात ही यह योजना निकाली जाएगी।

अन्य खबरे