तबादला आदेश नहीं मानने पर योगी सरकार ने की कार्यवाही: डॉक्टर को किया निलंबित, उप मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, जानें क्या है पूरी खबर…
तबादला आदेश नहीं मानने पर योगी सरकार ने की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्थित पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्यामाधर बिंद को बीते सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने प्रशासन का तबादला आदेश नहीं माना।

इसके अतिरिक्त उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की थी। ऐसे में ही उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि फिलहाल बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से उनको संबद्ध कर दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी चेतावनी:

आपको बता दें कि यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के द्वारा भी विभागीय आदेशों का पालन नहीं करने वाले डॉक्टरों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वहीं हापुड़ जिले के राजीव नगर में अवैध तरीके से चल रहे लिंग परीक्षण केंद्र की भी जांच कराई जाएगी। 

दरअसल यहां हरियाणा सरकार की तरफ से गठित की गई टीम के द्वारा छापा मारकर इस अवैध ढंग से चलाए जाने वाले लिंग परीक्षण केंद्र का पर्दाफाश किया गया था। जिसके बाद ही उसकी जांच का आदेश दिया गया है।

गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सौंपी जाएगी रिपोर्ट:

दरअसल मीडिया में खबरें आने के पश्चात ही इस पूरे प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा जी को सौंपी गई है। वहीं स्थानीय स्तर पर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों की मिलीभगत तथा गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित किया जाएगा और वह अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। 

इसके अतिरिक्त दूसरी तरफ फतेहपुर में तैनात एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके गुप्ता पर भी सरकार, शासन तथा प्रशासन के खिलाफ अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। प्रमुख सचिव इस पूरे प्रकरण की भी जांच करके एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देंगे। वहीं आरोप सही पाए जाने के बाद डाक्टर के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग को मिले कुल 61 नए विशेषज्ञ डॉक्टर:

आपको बता दें कि चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग को कुल 61 नए विशेषज्ञ डॉक्टर भी मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से भर्ती किए गए इन सभी चिकित्सकों की सोमवार को तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। दरअसल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे कई सरकारी अस्पतालों में रोगियों को अब इससे बड़ी राहत मिलेगी। 

इसके साथ ही इन सभी नए विशेषज्ञ चिकित्सकों में से काफी बड़ी संख्या में डॉक्टरों की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में की गई है। बता दें कि विशेष सचिव, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी की तरफ से ही इनकी तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

जानते हैं नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की लिस्ट:

नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

1)इनमें से 6 ईएनटी (ENT) चिकित्सक हैं।
2) 4 जनरल फिजिशियन हैं।
3) 8 जनरल सर्जन हैं।
4) 13 निश्चेतक हैं।
5) 5 नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं।
6) 2 पैथोलॉजिस्ट हैं।
7) 5 बाल रोग विशेषज्ञ हैं।
8) 10 स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
9) 3 हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं।
10) 1-1 कार्डियोलाजिस्ट, नेफ्रोलाजिस्ट, फारेंसिक विशेषज्ञ, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ तथा मनोरोग विशेषज्ञ शामिल हैं।

आपको बता दें कि प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लगभग 18500 पदों में से करीब 7 हजार पद फिलहाल रिक्त चल रहे हैं।

अन्य खबरे