विश्व आर्थिक मंच पर बजा उत्तर प्रदेश का डंका: स्विट्जरलैंड के दावोस में 19 हजार करोड़ के MoU पर हुए हस्ताक्षर! कई बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश और...
विश्व आर्थिक मंच पर बजा उत्तर प्रदेश का डंका

उत्तर प्रदेश: स्विट्जरलैंड के दावोस में WEF यानि विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन का आयोजन क‍िया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश को करीब 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। साथ ही कई वर्ल्‍ड फेमस ब्रांड तथा निवेशकों के द्वारा भी अतिरिक्त निवेश की इच्छा उत्तर प्रदेश में जाहिर की गई है।

वैश्विक स्तर पर और मजबूत हुई है उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा:

आपको बता दें कि दावोस में इस सम्मेलन का आयोजन 19 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक हुआ था। इसमें मुख्य निवेश समझौता ज्ञापनों में कोका-कोला के द्वारा मून बेवरेज तथा एसएलएमजी (SLMG) बेवरेजेज के माध्यम से प्रदेश में 2 बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए करीब 2,500 करोड़ से अधिक की निवेश प्रतिबद्धता भी शामिल है। वहीं इन निवेश प्रस्तावों के चलते उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा भी वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूत हुई है।

राज्य में निवेश का हो रहा है लगातार व‍िस्‍तार:

बता दें कि इससे कोका-कोला के बॉटलिंग तथा वितरण नेटवर्क का पूरे राज्य में विस्तार हो सकेगा। इससे उत्तर प्रदेश के बाजार में इनके संचालन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। 

बडवाइजर ब्रांड की बीयर बनाने वाली एक कंपनी एनहेसर-बुश इनबेव (एबी इनबेव) के द्वारा उत्तर प्रदेश में एक नए डिस्टिलरी प्लांट में 1 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

विमानन ईंधन विनिर्माण संयंत्र में होगा 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश:

इसके अतिरिक्त पेय पदार्थ बनाने वाली हेनेकेन के द्वारा भी डिस्टिलरी प्लांट स्थापित करने के लिए करीब 1,500 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है। इसके अतिरिक्त, एएम ग्रीन्स के द्वारा शाहजहांपुर में विमानन ईंधन विनिर्माण संयंत्र में 6 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई है। 

इसी प्रकार लाफ्टसलेन के द्वारा उत्तर प्रदेश के डिजिटल बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के लिए नोएडा में एक हाइपरस्केल डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए करीब 6 हजार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

लार्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज ने दिया 1,200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव:

वहीं बिसलेरी इंटरनेशनल के द्वारा अयोध्या अथवा बाराबंकी में बॉटलिंग प्लांट में लगभग 200 करोड़ रुपये निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 

साथ ही लार्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज के द्वारा भी करीब 1,200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया गया है। इसमें 300 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र तथा छतों पर पवन ऊर्जा टर्बाइन भी स्थापित किए जाएंगे।

150-200 एकड़ भूमि पर स्थापित होगा हाइपरस्केलर डाटा सेंटर:

आइटी (IT) समाधान तथा डाटा सेंटर की प्रमुख कंपनी सिफी टेक्नोलॉजी के द्वारा भी 1 हजार करोड़ रुपये के निवेश से राजधानी लखनऊ के चक गजरिया आइटी (IT) सिटी में एक एआइ (AI) हब स्थापित किया जा रहा है। वे राज्य में करीब 150 से 200 एकड़ भूमि पर एक हाइपरस्केलर डाटा सेंटर को स्थापित करने के अवसरों को भी तलाश रहे हैं। 

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में सिफी का कुल 75 मेगावाट का डाटा सेंटर, जिसे तकरीबन 7 हजार करोड़ रुपये के निवेश से वहां स्थापित किया गया है, जल्द ही चालू होने वाला है।

1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले लक्ष्य को वैश्विक निवेशकों के सामने किया गया प्रस्तुत:

आपको बता दें कि दावाेस में उत्तर प्रदेश के द्वारा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाले अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को वैश्विक निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया कि राज्य के द्वारा कृषि, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे तथा प्रौद्योगिकी जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए लगातार व्यापक प्रयास किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयासों की अश्विनी वैष्णव ने भी की सराहना:

वहीं केंद्रीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा भी उत्तर प्रदेश के इन प्रयासों की सराहना करते हुए यह कहा गया कि राज्य के द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एवं डिजिटल कनेक्टिविटी को हमेशा से प्राथमिकता देकर निवेशकों को एक अनुकूल वातावरण प्रदान किया गया है।

अन्य खबरे