उत्तर प्रदेश: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों की दीपावली इस बार और भी अधिक शानदार होने वाली है। इसकी मुख्य वजह यह है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह संभावना जताई जा रही है कि UPPBPB यानि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती तथा प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से दीवाली के पहले ही परिणाम की घोषणा की जा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो आज यानि 25 अक्टूबर, 2024 से लेकर 31 अक्टूबर, 2024 तक अथवा इसके पहले भी परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दे चुके हैं निर्देश:
आपको बता दें कि इसके पहले सीएम योगी के द्वारा भी परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसलिए भी यह उम्मीद है कि नतीजो का एलान बहुत जल्द ही कर दिया जाए।
हालांकि सभी अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती तथा प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से इसके संबंध में कोई भी घोषणा नहीं की गई है। इसलिए इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए लगातार NCR पत्रिका पर विजिट करते रहें।
2 फेज में हुई थी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा:
दरअसल यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन कुल 2 चरणों में किया गया था। जिसमें पहला चरण 23, 24 तथा 25 अगस्त, 2024 की तारीखों को आयोजित किया गया था। वहीं दूसरा फेज 30 तथा 31 अगस्त, 2024 को कंडक्ट कराया गया था।
इसके अतिरिक्त पेपर दो पालियों में भी आयोजित किए गए थे। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक थी तथा दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कराई गई थी।
48 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा:
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के कुल 67 जिलों के करीब 1,174 केंद्रों पर लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके अतिरिक्त बता दें कि इससे पहले भी फरवरी माह में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
लेकिन इस परीक्षा के सम्पन्न होने के बाद पेपर लीक की घटना सामने आई थे, जिसकी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके पश्चात परीक्षा को रीशेड्यूल्ड करके ही अगस्त माह में आयोजित किया गया था।
रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें यह आसान स्टेप्स:
आपको बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा के परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले तो बोर्ड की वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
जिसके बाद अब होम पेज पर दिए गए कॉन्स्टेबल रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन कारण होगा।
इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल वहां पर दर्ज करना होगा। तत्पश्चात उसे सबमिट करना होगा।
ऐसा करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां अपना रिजल्ट देख सकेंगे तथा उसका प्रिंटआउट भी निकाल कर अपने पास अवश्य रख लें।
अपना रोल नंबर ढूंढ़ने में हो सकती है परेशानी:
चूंकि इस परीक्षा में करीब 32 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। ऐसे में शायद आपको अपना रोल नंबर ढूंढ़ने में काफी परेशानी भी हो सकती है।
इसलिए आपको अपना रिजल्ट चेक करने के लिए PDF ओपन करने के बाद उसमें cntl+f दबाना होगा तथा सर्च बार में अपने रोल नंबर को दर्ज करना होगा। इससे आप डायरेक्ट अपने रिजल्ट तक पहुंच जाएंगे।
PET/ PST की शुरू कर दें तैयारी:
आपको बता दें कि पीईटी/ पीएसटी के दौरान उन सभी उम्मीदवारों के शारीरिक माप का परीक्षण किया जाएगा, जिन्होंने लिखित एग्जाम पास किया होगा। जिसके अंतर्गत सभी पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में कुल 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में कुल 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
ऐसे में यह बिना प्रैक्टिस के संभव नहीं है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह अभी से इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दें, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि नतीजे जारी होने के पश्चात पीईटी/ पीएसटी का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।