उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त 2024 की तारीखों पर पूरे राज्य में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम में करीब 32 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों के द्वारा भाग लिया गया था।
वहीं अब इन सभी परीक्षार्थियों को अपनी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है, ताकि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास होंगे वह सभी भर्ती के अगले चरण के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर सकें।
परीक्षा का रिजल्ट इस माह के अंत तक किया जा सकता है जारी:
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि परिणाम ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ही जारी किया जाएगा।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट:
दरअसल ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के पश्चात आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
1) यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
2) वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी होते ही एक लिंक एक्टिव हो जायेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
3) अब स्क्रीन पर एक PDF ओपन हो जायेगा, जिसमें आप अपने रोल नंबर को चेक कर सकेंगे।
4) जिन भी उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा, वह सभी भर्ती के अगले चरण अर्थात शारीरिक मानक परीक्षण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
अपना रोल नंबर ढूंढ़ने में हो सकती है परेशानी:
चूंकि इस परीक्षा में करीब 32 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। ऐसे में शायद आपको अपना रोल नंबर ढूंढ़ने में काफी परेशानी भी हो सकती है।
इसलिए आपको अपना रिजल्ट चेक करने के लिए PDF ओपन करने के बाद उसमें cntl+f दबाना होगा तथा सर्च बार में अपने रोल नंबर को दर्ज करना होगा। इससे आप डायरेक्ट अपने रिजल्ट तक पहुंच जाएंगे।
PET/ PST की शुरू कर दें तैयारी:
आपको बता दें कि पीईटी/ पीएसटी के दौरान उन सभी उम्मीदवारों के शारीरिक माप का परीक्षण किया जाएगा, जिन्होंने लिखित एग्जाम पास किया होगा। जिसके अंतर्गत सभी पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में कुल 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में कुल 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
ऐसे में यह बिना प्रैक्टिस के संभव नहीं है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह अभी से इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दें, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि नतीजे जारी होने के पश्चात पीईटी/ पीएसटी का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।