होली पर यूपी सरकार की बड़ी सौगात!: लोगों को देंगे मुफ्त सिलेंडर तो वहीं किसानों के लिए बढ़ाया जाएगा गेहूं का MSP? जानें क्या है पूरी खबर
होली पर यूपी सरकार की बड़ी सौगात!

उत्तर प्रदेश: होली के त्यौहार पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का तोहफा दिया गया है। आपको बता दें कि इसके लिए 3 अरब रुपये की धनराशि को स्वीकृति दी गई है।

चुनावी संकल्प पत्र में त्यौहारों पर रिफिल सिलेंडर देने के किया गया था वादा:

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र सभी महिला लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी (LPG) सिलेंडर दिए गए हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने चुनावी संकल्प पत्र में भी दिवाली एवं होली पर इन सभी लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल करने का वादा किया गया था।

इसी को ध्यान में रहते हुए बीते साल दिवाली के अवसर पर योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा इसे पूरा करते हुए गैस सिलेंडर वितरित किए गए थे। वहीं अब होली के पर्व पर भी सिलेंडर रिफिल कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में उज्जवला योजना के अंतर्गत करीब 1.85 करोड़ से भी अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

कैबिनेट बैठक में 19 अहम प्रस्तावों की मिली मंजूरी:

आपको बता दें कि बीते सोमवार को योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में करीब 19 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। जिसमें अब उत्तर प्रदेश में 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक मूल्य वाले सभी भौतिक स्टांप चलन से बाहर कर दिए गए हैं। वहीं कैबिनेट के निर्णय के पश्चात मंगलवार को स्टांप तथा रजिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

इस घोषणा के पश्चात अब इस मूल्य वर्ग के किसी भी प्रकार के स्टांप की बिक्री नहीं की जाएगी। हालांकि अधिसूचना जारी होने की तारीख से पहले खरीदे गए संबंधित सभी स्टांप पेपर का उपयोग करने अथवा उनको वापस करने के लिए 31 मार्च की समय सीमा निर्धारित की गई है।

जारी की गई अधिसूचना:

दरअसल विभागीय प्रमुख सचिव अमित गुप्ता की तरफ से उत्तर प्रदेश स्टांप नियमावली में संशोधन करने संंबंधी जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 11 मार्च से 10 हजार रुपयों से लेकर 25 हजार रुपए मूल्य वर्ग तक के सभी गैर न्यायिक स्टांप पत्र विधिमान्य नहीं रह गए।

ऐसे में वह किसी तरह के शुल्क भुगतान के लिए अब मान्य नहीं होंगे। इस संबंध में स्टांप आयुक्त समेत महानिरीक्षक निबंधन, मंडलायुक्त एवं डीएम (DM) को संबंधित मूल्य वर्ग के स्टांप के प्रयोग तथा वापसी की तारीख का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आदेश भी दिए गए हैं।

यह योगी सरकार का क्रांतिकारी निर्णय:

आपको बता दें कि स्टांप तथा पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के द्वारा यह बताया गया है कि जनहित के लिए योगी सरकार के द्वारा लिया गया यह निर्णय एक क्रांतिकारी निर्णय है। इस कदम के बाद ई-स्टांप की बिक्री को अधिक प्रोत्साहन मिलेगा एवं उसकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। इससे उत्तरदायी तथा पारदर्शी सरकार के संकल्प को सफलता मिल सकेगी।

गेहूं की बढ़ाई गई एमएसपी:

इसके साथ ही योगी सरकार के द्वारा होली से पहले किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया गया है। बैठक में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए MSP यानि मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं क्रय नीति को भी मंजूरी दी गई। जिससे गेहूं का समर्थन मूल्य काफी बढ़ गया है। एमएसपी को भी मंजूरी दी गई है। अब इसका मूल्य 2425 रुपये घोषित किया गया है। फिलहाल आपको बता दें कि 17 मार्च से लेकर 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी।

सैफई मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए गए बेड्स:

आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त योगी सरकार के द्वारा सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में करीब 300 बेड के गायनी ब्लॉक के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति देने पर भी सहमति बन गई। इस निर्णय के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज का बजट करीब 1 अरब 76 करोड़ रुपये हो गया है और अब यहां पर लगभग 300 बेड और जोड़ दिए जाएंगे, जिससे मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोत्तरी होगी।

अन्य खबरे