अप्रैल के इस हफ्ते में आ रहा हैं यूपी बोर्ड का रिजल्ट!: करीबन 1.34 लाख टीचर्स कर रहे हैं कॉपियों की जांच वहीं फेल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका?
अप्रैल के इस हफ्ते में आ रहा हैं यूपी बोर्ड का रिजल्ट!

शिक्षा: उत्तर प्रदेश बोर्ड में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स की कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही 10वीं तथा 12वीं दोनों परीक्षाओं के परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। 

वहीं पिछले वर्ष के अनुमान तथा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा हाई स्कूल (10th) एवं इंटर (12th) का रिजल्ट अगले महीने में 20 अप्रैल की तारीख से लेकर 25 अप्रैल की तारीखों के बीच में घोषित किया जा सकता है।

कॉपियों की जांच के लिए बनाए गए 261 मूल्यांकन केंद्र:

आपको बता दें कि परीक्षा में कुल 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 विद्यार्थी बैठे, जिनकी कॉपियों की जांच के लिए लगभग 261 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं। वहीं कॉपियों की जांच के लिए लगभग 1 लाख 34 हजार 723 अध्यापकों को नियुक्त किया गया है। 

उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार ऐसा अनुमान है कि यह सभी अध्यापक 2 अप्रैल 2025 तक सभी कॉपियों की जांच कर लेंगे। वहीं कॉपियों का मूल्यांकन होने के पश्चात छात्रों का रिजल्ट तैयार करके वेबसाइट पर घोषित कर दिया जायेगा।

दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ होंगे घोषित:

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10th तथा 12th क्लास का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जा रहा है। ऐसे में इस बार भी ऐसा अनुमान है कि दोनों कक्षाओं (10th और 12th) का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जायेगा। 

बता दें कि यह नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष की उपस्थिति में ही जारी किए जाएंगे। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा होते ही इसका डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर रिया जायेगा, जहां से सभी विद्यार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।

रिजल्ट देखने के कुछ आसान स्टेप्स:

1) उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही सभी छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करना पड़ेगा।

2)इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना पड़ेगा।

3)इसके पश्चात एक दूसरा पेज खुलकर आएगा जहां आपके अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट कर देना होगा।

4)इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ साथ अपनी मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

फेल विद्यार्थियों को पास होने के लिए मिलेगा एक और मौका:

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित होने के पश्चात अगर कोई छात्र एक अथवा 2 विषयों में फेल हो जाता है तो वह कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग ले सकता है और अपना साल बर्बाद होने से बचा सकता है। 

हालांकि कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद ही शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपने रिजल्ट में सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए भी आवेदन कर पाएंगे।

अन्य खबरे