उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की सड़कों को अब जाम मुक्त बनाने के लिए टाउन प्लानर एसोशिएट नामक कंपनी का चयन किया गया है। बता दें कि यह कंपनी शहर के प्रमुख 10 जगहों को जाम मुक्त करेगी।
आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा अपना सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। वहीं आने वाले 20 दिन के भीतर कंपनी अपनी रिपोर्ट भी नोएडा प्राधिकरण को सौंप देगी। वहीं इसके बाद टेंडर जारी करके उन सभी सड़कों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
नोएडा में बढ़ती जा रही है जान की समस्या:
दरअसल बीते कुछ समय से नोएडा में लगातार जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले बॉर्डर सहित अन्य कई स्थानों पर लोगों को अब रोजाना लंबे जाम में फंसना पड़ जा रहा है।
वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-62 मॉडल टाउन से होते हुए सेक्टर-60 अंडर पास को आने वाले रास्ते पर तो अब पूरे दिन जाम की स्थिति बनी ही रहती है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा मुख्य स्थानों पर लगने वाले इस जाम में बेहद कमी लाने हेतु संबंधित कारणों को तलाशने का निर्णय भी लिया गया है।
इन सभी पाइंट पर किया जाएगा काम:
सूचना के अनुसार कंपनी के द्वारा सड़कों का सर्वे किया जा रहा है। वहीं इस सर्वे में यह भी देखा जा रहा है कि यहां पर आखिर जाम का कारण क्या है? क्या इन सभी सड़क पर लगे हुए सिग्नल जाम की मुख्य वजह है अथवा सर्विस लेन वाली सड़क का कम चौड़ा होना?
साथ ही यहां पर बनाए गए कट, यू टर्न तथा फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज एवं अन्य कई तकनीकी पहलुओं पर भी कंपनी काम करेगी। जिसके बाद इसकी एक रिपोर्ट प्राधिकरण को दी जाएगी।
बता दें कि इस रिपोर्ट के आधार पर ही उन सड़कों पर जो भी काम किया जाएगा उसका बजट भी तैयार होगा। जिसे CEO के द्वारा अप्रूव किया जाएगा। जिसके बाद करीब 2 से 3 महीने में सड़कों को जाम से मुक्त कर दिया जाएगा जाएगा।
पहले फेज में इन 10 सड़कों को चुना गया है:
1)डीएनडी पर एंट्री तथा एक्जिट रोड
2)सेक्टर-105 हाजीपुर अंडरपास
3)दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटा हुए सेक्टर-62 मॉडल टाउन
गोलचक्कर
4)सेक्टर-112 से 115 के सामने
5)सेक्टर-74, 75, 76 तथा 77 चौराहा
6)एफएनजी रोड पर सेक्टर-119 कट
7)सेक्टर-93, 93A, 93B, 92 चौराहा
8)डीएस मार्ग पर सेक्टर-70-67 तिराहा
9)एमपी 3 रास्ते पर सेक्टर-73 तथा 122 के सामने
10)सेक्टर-63, 65, 67 एवं 69 चौराहा