उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग ले चुके सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। उनके लिए यह खबर खुशी देने वाली है। दरअसल परीक्षा का रिजल्ट इसी माह के अंतिम सप्ताह में ही घोषित किया जा सकता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने का आदेश तो पहले ही दिया जा चुका हैं।
पात्र उम्मीदवार जायेंगे अगले चरण में:
वहीं जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित की गई कटऑफ ऑफ अंक को प्राप्त करेंगे, वह सभी भर्ती के अगले चरण यानि फिजिकल टेस्ट में भी भाग लेने के लिए पात्र हो जायेंगे। ऐसा अनुमान है कि इस माह रिजल्ट जारी होने के बाद ही अगले महीने में PET-PST का भी आयोजन किया जा सकता है।
फिजिकल टेस्ट के लिए क्या है योग्यता:
आपको बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए सभी पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं दूसरी तरफ सभी महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की रनिंग पूरी करनी होगी।
इसके अतिरिक्त फिजिकल टेस्ट के लिए जनरल, OBC एवं SC वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी भी होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 79 सेमी तथा फुलाकर 84 सेमी का होना चाहिए।
इसी प्रकार ST वर्ग से आने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित की गई है। इसके साथ ही सीना बिना फुलाए 77 सेमी तथा फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
वहीं महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर तय की गई है। वहीं एसटी वर्ग से आने वाली सभी महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
आखिर कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट:
1)उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले तो आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
2)जहां रिजल्ट जारी होते ही इसी वेबसाइट के होम पेज पर परीक्षा से संबंधित लिंक एक्टिव हो जायेगी, जिस पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।
3)इसके बाद PDF फॉर्मेट में स्क्रीन पर ही परिणाम ओपन हो जायेगा। जिसमें आप अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
3)PDF में जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर होगा, वह PET-PST में भाग लेने के लिए भी पात्र होंगे।
जानते हैं रिजल्ट चेक करने का बेहद आसान तरीका:
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 32 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों के द्वारा भाग लिया गया था। ऐसे में रिजल्ट चेक करते समय आपको अपना परिणाम में दिक्कत हो सकती है। इसलिए ही आप रिजल्ट ओपन करने के पश्चात cntl+f दबाएं।
इसके पश्चात सर्च बार में जाकर अपना रोल नंबर टाइप करें। इससे आप सीधे ही अपने परिणाम तक पहुंच जाएंगे। रिजल्ट के साथ साथ UPPRPB आंसर की भी जारी कर सकता है। इसलिए अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि फाइनल उत्तर कुंजी ही अंतिम तथा सर्वमान्य होगी तथा इसी के अनुसार ही रिजल्ट जारी किया जायेगा।