प्रदेश पर चढ़ने लगा उपचुनाव का रंग: मायावती ने चंद्रशेखर के करीबी को दिया टिकट, तो सपा और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर फसा पेंच, उपचुनाव से संबंधित पूरी खबर विस्तार से
प्रदेश पर चढ़ने लगा उपचुनाव का रंग

लोकसभा चुनाव के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसी सिलसिले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

चंद्रशेखर के करीबी को दिया टिकट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से शाह नजर को बसपा प्रत्याशी बनाया है। उल्लेखनीय है कि शाह नजर जिला पंचायत अध्यक्ष है और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। इस प्रकार चंद्रशेखर के करीबी को तोड़कर मायावती ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।

रामगोपाल कोरी होंगे मिल्कीपुर से बसपा प्रत्याशी

अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने रामगोपाल कोरी को बसपा प्रत्याशी घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि 2017 में भी रामगोपाल कोरी मिल्कीपुर से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि वो इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे।

सीसामऊ सीट पर आई दावेदारों की बाढ़

कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कानपुर नगर बसपा इकाई की रविवार को बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कानपुर नगर के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे। खबरों की माने तो सीट से करीब आठ लोगों ने बसपा प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी आलाकमान के समक्ष प्रस्तुत की है। उल्लेखनीय है कि सीसामऊ की सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद रिक्त हुई है। 

सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच 

लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस ने उपचुनाव की सभी सीटों पर चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर राहुल गांधी हस्तक्षेप कर सकते हैं।

खबरों के अनुसार कांग्रेस पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है। वहीं समाजवादी पार्टी केवल दो सीट ही कांग्रेस को देना चाहती है। मिल रही जानकारी के अनुसार खैर, गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर की सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी कर सकती है। 

अपना दल ने सीसीमऊ पर पेश की दावेदारी 

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को कानपुर पहुंची। इसी दौरान जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने जिला कमेटी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सीसीमऊ से अपना दल का प्रत्याशी खड़ा करने के लिए लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के अनुसार इस सीट पर भाजपा करीब 25 वर्षों से लगातार चुनाव हारते आई है। मुस्लिम और दलित बाहुल्य इस सीट पर यदि अपना दल एस का प्रत्याशी उतारा जाए तो एनडीए गठबंधन एक ऐतिहासिक की दर्ज कर सकता है। ऐसा ही एक प्रयोग एनडीए में रामपुर सीट पर भी किया जा चुका है

अन्य खबरे