सुल्तानपुर डकैती: एसटीएफ ने किया अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर, अखिलेश ने फिर उठाए सवाल, पूरी खबर विस्तार से
सुल्तानपुर डकैती

सुल्तानपुर डकैती के मामले में एसटीएफ को तब एक बड़ी सफलता मिली, जब लखनऊ एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने डकैती के आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया। अनुज पर सर्राफ दुकान में लूटपाट करने का आरोप था। इससे पहले भी इसी मामले में मंगेश यादव का एनकाउंटर विवादों में रहा था।

तड़के चार बजे किया एनकाउंटर 

एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की टीम ने अमेठी मोहनलालगंज थाने के जनापुर गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह को अचलगंज के कोलुहागाड़ा के पास मुठभेड़ में मार गिराया। तड़के 4:00 हुए इस मुठभेड़ में गोली लगने से अनुज की मौत हो गई। वहीं उसका एक साथी बाइक से कूद कर भागने में सफल रहा। इसी दौरान एसपी दीपक भूकर, एसपी अखिलेश सिंह और सीईओ ऋषिकांत शुक्ला जैसे उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मुठभेड़ वाले रास्तों को सील कर दिया है।

क्या है सुल्तानपुर डकैती कांड?

28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के चौक इलाके में ठठेरी बाजार पर स्थित एक आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की गई थी। पांच नकाबपोशों ने असलहे के बल पर दुकान से लाखों के आभूषण और 4 लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए 6 टीमें लगाई।

 अखिलेश यादव ने उठाया सवाल 

अखिलेश यादव ने एसटीएफ की कार्यवाही पर फिर से सवाल उठाते हुए कहा कि कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी भी व्यक्ति का फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। आगे अखिलेश यादव ने कहा कि हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि खराब हो रही है। फर्जी एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के भविष्य के विरुद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि भाजपाई सरकार को यह पता है कि वह दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे। इसलिए वे प्रदेश में ऐसे हालात बना रहे हैं कि प्रदेश में निवेश करना मुश्किल हो जाएगा।

मंगेश यादव एनकाउंटर पर भी रहा था विवादों में 

सुल्तानपुर डकैती मामले में ही एसटीएफ की टीम ने कुछ दिनों पहले जौनपुर के मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। सपा नेता अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए थे। उल्लेखनीय है कि डकैती का मुख्य आरोपी विपिन सिंह रायबरेली कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण कर चुका है।

अखिलेश यादव की इच्छा हो गई पूरी 

इस बीच अनुज प्रताप सिंह के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनुज के पिता धर्मराज यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि "चलो ठाकुर का एनकाउंटर हो गया इससे अखिलेश यादव की इच्छा तो पूरी हो गई होगी।" उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार एसटीएफ पर जाति विशेष के लोगों का एनकाउंटर करने के आरोप लगा रहे थे। अनुज के पिता धर्मराज का यह बयान इसी संदर्भ में आया है।
 

अन्य खबरे