तंत्र-मंत्र से जुड़ते सौरभ हत्याकांड के तार!: क्या कातिल ने पत्नी पर किया था काला जादू वही हत्या वाली रात बिल्ली...और सौरभ का सिर काटकर? जानें क्या हैं पूरी हकीकत
तंत्र-मंत्र से जुड़ते सौरभ हत्याकांड के तार!

मेरठ: शहर में हुए सौरभ हत्याकांड के तार तंत्र-मंत्र और काले जादू से जुड़ते नजर आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि साहिल शुक्ला ने प्रेमिका मुस्कान को अपने वश में करने के लिए काले जादू का सहारा लिया था। पुलिस को साहिल के कमरे से डरावने और रहस्यमय चित्र, दीवारों पर ड्रैगन की आकृतियां और तांत्रिक गतिविधियों के संकेत मिले हैं। साहिल के रहन-सहन, पहनावे और उसकी गतिविधियों से साफ जाहिर हो गया कि वह काले जादू में लिप्त था और इसी का इस्तेमाल कर उसने मुस्कान को अपने नियंत्रण में कर लिया था।

3 मार्च को की थी सौरभ की हत्या

3 मार्च की रात को साहिल और मुस्कान ने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। सौरभ का सिर काटकर साहिल अपने साथ ले गया ताकि तंत्र क्रिया पूरी कर सके। बताया जा रहा है कि हत्या वाली रात साहिल ने अपने कमरे में तंत्र-मंत्र की साधना की। तांत्रिक क्रिया के दौरान वहां उसकी पालतू बिल्ली भी मौजूद थी। अगले दिन सुबह साहिल और मुस्कान कटा हुआ सिर लेकर मुस्कान के घर लौट आए।

साहिल के कमरे में मिली डरावनी चीजें

साहिल के कमरे की तलाशी में पुलिस को भगवान शिव की तस्वीर के साथ-साथ कई डरावनी आकृतियां मिलीं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें भी पाई गईं जिससे साफ हुआ कि साहिल नशे का आदी था। पड़ोसियों ने बताया कि साहिल अक्सर कमरे में बंद रहता था और केवल अपनी बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर निकलता था। घटना वाली रात उसके कमरे की लाइट सुबह तक जल रही थी। जिसकी वजह से उसकी बिल्ली परेशानी थी और बिल्ली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने छत पर चढ़कर देखने की कोशिश की थी।

मुस्कान को दी जाए कड़ी से कड़ी सजा

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी का कहना है कि साहिल ने उनकी बेटी को अंधविश्वास और नशे की लत में फंसा लिया था। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि साहिल और मुस्कान को कड़ी सजा दी जाए ताकि उनके दामाद सौरभ की आत्मा को शांति मिले। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उनके मोबाइल फोन का डेटा फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है जिससे हत्याकांड से जुड़े और सबूत सामने आ सकें।

दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया

जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। रात को मुस्कान ने खाना नहीं खाया और करवट बदलती रही। मुस्कान ने सुबह बंदी रक्षक से बेटी से मिलाने की गुहार लगाई।

अन्य खबरे