आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। यहा पत्नी द्वारा पति का गुटखा चोरी करके खाने की वजह से मामला थाने तक पहुंच गया और अंततः परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद मामला शांत हुआ।
क्या है पूरा मामला?
आगरा के इस विवाहित दंपत्ति का विवाह वर्ष 2020 में हुआ था और इस दंपत्ति के दो बच्चे भी हैं। उल्लेखनीय है कि इस दंपत्ति में से पति गुटखा खाने का आदि था और रात में गुटखे की खूब सारी पुड़िया लेकर घर आता था। घर से निकलते ही सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन गुटखा चबाते रहता था।
पति को गुटखा खाता देख पत्नी ने भी गुटखा खाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे पत्नी को भी गुटखा खाने की लत लग गई। अब पत्नी अपने पति के जेब से गुटखे की पुड़िया चोरी कर खाने लगी। एक दिन जब पति को गुटखे की तलब लगी और जेब में गुटखा नहीं मिला तो वह अपनी पत्नी को भला बुरा कहने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग के बाद मामला शांत हुआ।
पत्नी को छोड़ आया मायके
जब गुटखा चोरी करके खाने की वजह से पति और पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई, तब गुस्साए पति ने पत्नी को उसके मायके ले जाकर छोड़ दिया। परिणामस्वरूप पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर दी और मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा।
गुटखा घर न ले जाने की खाई कसम
अंततः जब मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा तब काउंसलर द्वारा समझाने बुझाने के बाद पति ने कसम खाई कि वह कभी भी गुटखे की पुड़िया लेकर घर नहीं जाएगा। वही पत्नी ने भी गुटखा न खाने का वचन दिया। अंततः दोनों के बीच सुलह हो गई।
नशा बन रहा है कलह का कारण
आगरा परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार तंबाकू और शराब का नशा परिवारों के बीच कलह का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है। डॉ खिरवार ने बताया कि नशे की लत की वजह से परिवारों में झगड़े के मामले प्रायः परामर्श केंद्र में देखने को मिलते है और यह मामला भी इसी से जुड़ा हुआ था।