उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के द्वारा बीते बुधवार के दिन विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी रोकने तथा सरकार के पक्ष में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों को तत्काल रूप से हटाने की मांग को लेकर CEC यानि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
मुस्लिमों एवं दलितों की आबादी में नहीं बनती जा रही मतदाता पर्ची:
सपा के द्वार अपने इस ज्ञापन में यह कहा गया है कि मझवां तथा कुंदरकी में सरकार के इशारे पर ही मुस्लिमों एवं दलितों की आबादी में मतदाता पर्ची ही नहीं बांटी जा रही है।
इसके अतिरिक्त शासन तथा प्रशासन के इशारे पर ही आईडी कार्ड तथा आधार कार्ड जमा करवाकर समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने की साजिश भी की जा रही है।
अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग की:
आपको बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) को दिए गए ज्ञापन में मीरजापुर की मझवां विधानसभा क्षेत्र में मौजूद पुलिस थाना देहात के थानाध्यक्ष अजय सेठ तथा थाना पडरी के दयाशंकर ओझा समेत कछवा के अंजनी राय को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा है कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में बीएलओ (BLO) के द्वारा मतदाता पर्ची ही नहीं बांटी जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति मिलने वाले वाहनों को भी प्रचार करने से रोका जा रहा है। वहीं प्रशासन तथा पुलिस के द्वारा भी सपा समर्थक मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र ईवा।
अधिकारी अपने पास ही रखवा रहे हैं पहचान पत्र:
उन्होंने बताया कि अधिकारी आधार कार्ड एकत्रित करवा करके अपने पास ही रखवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम भांडरा भाडली में भी वहां के राशन डीलर के द्वारा पहचान पत्र एकत्रित किए जा रहे हैं। बता दें कि ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ समाजवादी नेता समेत केके श्रीवास्तव तथा डा. हरिश्चंद्र सिंह यादव भी शामिल थे।