नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के द्वारा 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक और उपलब्धि हासिल कर ली गई है। दरअसल एयरपोर्ट पर रनवे का काम अब पूरा हो गया है। विकासकर्ता कंपनी के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी साझा की गई है।
दिसंबर में प्रस्तावित है यात्री सेवाओं की शुरुआत:
दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर माह में यात्री सेवाओं की शुरुआत प्रस्तावित है। वहीं इससे पहले ही एयरपोर्ट के कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण ATC टावर में उपकरण लगाने का भी काम कर रही है।
इसके साथ टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी अपने अंतिम चरण में हैं। आपको बता दें कि टर्मिनल बिल्डिंग की छत का काम जल्द पूरा करने हेतु वेंडर की संख्या को 4 से बढ़ाकर दोगुना किया गया है। हालांकि एयरपोर्ट पर शुरुआत में सिर्फ 1 रनवे से ही विमानों की उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।
3900 मीटर लंबा तथा 60 मीटर चौड़ा होगा रनवे:
आपको बता दें कि उड़ान के लिए जो रनवे बनाया गया है वह 3900 मीटर लंबा तथा कुल 60 मीटर चौड़ा बनाया गया है। दरअसल रनवे पर पिछले दिनों ही घर्षण आदि सभी चीजों की जांच की गई थी।
इसके अतिरिक्त विमानों को रनवे पर उतारने के लिए भी लोकेशन आदि देने के लिए वहां पर लगाए गए सभी उपकरणों की भी जांच की गई थी और इसके सफलतापूर्व परिणाम भी मिलेगा थे।
जियो टेक्सटाइल फिल्म का किया गया उपयोग:
आपको बता दें कि रनवे पर जियो टेक्सटाइल फिल्म का उपयोग किया गया है। वहीं अब यह रनवे पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया के द्वारा यह बताया गया है कि रनवे का काम तय समय में ही पूरा कर लिया गया है और अब यह विमानों की उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
1334 हेक्टेयर में हो रहा है एयरपोर्ट के पहले चरण का काम:
दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का कार्य लगभग 1334 हेक्टेयर में किया जा रहा है। वहीं पहले चरण में 1 रनवे एटीसी टावर, डोमेस्टिक तथा इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का भी निर्माण किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इसकी जिम्मेदारी विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट में टाटा प्रोजेक्ट्स को सौंप रखी है। वहीं करीब 8000 से अधिक कामगार दिन-रात लग कर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय से पूरा करने के लिए जुट हुए हैं।
देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने हेतु तैयार किया गया है मास्टर प्लान:
आपको बता दें कि इसके साथ ही नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) को देश का सबसे बड़ा तथा आधुनिक एयरपोर्ट बनाने हेतु विकासकर्ता कंपनी की तरफ से विस्तारित मास्टर प्लान दिया गया है। जिसमें रनवे के बीच की दूरी को पहले की 1600 मीटर से बढ़ाकर अब 2400 मीटर किया जाएगा।