उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल को हैक करके टिप्पणी करने वाले मामले में सेक्टर 20 की थाना पुलिस टीम के द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि आरोपित की पहचान सोहन सिंह निवासी अलीगढ़ अतरौली के रूप में हुई है।
दरअसल बीते शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी की तरफ से जिला सूचना अधिकारी के द्वारा मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही साइबर सेल के द्वारा मामले की जांच की जा रही थी।
कांग्रेस नेता के द्वारा उठाए गए थे सवाल:
बता दें कि इस मामले में कांग्रेस के मीडिया तथा प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय को टैग करते हुए कहा गया था कि क्या अब BJP शासन में आईएएस अधिकारियों को इस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणियां करने का आदेश दे दिया गया है?
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा भी डिलीट किए गए पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया तथा कहा गया कि वह डीएम नोएडा हैं एवं वह पूरे जिले के लिए जिम्मेदार हैं। इसलिए देश के विपक्षी नेता राहुल गांधी के बारे में उनकी ऐसी भाषा तथा विचार देखे जाने चाहिए।
इससे यह बिल्कुल यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रशासनिक अमला वर्तमान में भाजपा की विचारधारा वाले लोगों से ही भरा हुआ है तथा अब वे सभी संवैधानिक पदों पर बैठकर हमारे खिलाफ लोगों में नफरत फैला रहे हैं।
आक्रोशित कांग्रेसियों के द्वारा कलेक्ट्रेट में किया गया प्रदर्शन:
दरअसल जिलाधिकारी के एक्स हैंडल से कांग्रेस के महासचिव तथा सांसद राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। बीते शनिवार को कांग्रेसियों के द्वारा केलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
वहीं जिलाधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से अपर जिलाधिकारी के द्वारा उनकी बात सुनी गई। साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता कराने का भी आश्वासन दिया गया।
वहीं कांग्रेसियों ने कहा कि मामले ने जब तूल पकड़ा तो जिलाधिकारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी हटाने के साथ ही उनका अकाउंट हैक करने वाले के खिलाफ भी FIR करा दी गई।
प्रशासनिक अधिकारी दवाब में कर रहे हैं काम:
उन्होंने कहा कि सवाल यह भी है कि जिलाधिकारी का अकाउंट यदि हैक भी हो गया था तो वह टिप्पणी कैसे हटा दी गई? इसलिए भी यह पूरा मामला संदेह के घेरे में है।
वहीं कांग्रेस नेता गौतम गवाना ने भी कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। वहीं कार्यकर्ताओं को जब यह पता चला कि जिलाधिकारी फिलहाल अवकाश पर हैं तो वह सभी भड़क गए।
अपर जिलाधिकारी ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन:
फिलहाल अपर जिलाधिकारी के द्वारा वार्ता करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। जिसके पश्चात हुई वार्ता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एडीएम के समक्ष विभिन्न मुद्दों का समाधान कराए जाने के लिए DM से वार्ता की मांग रखी गई है। जिसे एडीएम के द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है।