यूपी में जल्द होगी नई बिजली दरों की घोषणा: नियामक आयोग ने की पूरी तैयारी? दरों में होगी कटौती या फिर होगी जनता की जेब ढीली, जानें पूरी खबर...
यूपी में जल्द होगी नई बिजली दरों की घोषणा

उत्तर प्रदेश में नई बिजली दरों की घोषणा बहुत जल्द यानि इसी सप्ताह हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग नई बिजली दरों को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि ऐसा अनुमान है कि बिजली महंगी होने के बिल्कुल भी आसार नहीं दिख रहे है। 

इसी बीच उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली कंपनियों पर निकल रहे लगभग 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस के एवज में बिजली की वर्तमान दरों में कमी करने की मांग को एक बार फिर सरकार से की गई है।

इसी सप्ताह पूरी हो रही है घोषणा की अवधि:

दरअसल विद्युत अधिनियम, 2003 के अनुसार बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल किए गए ARR अर्थात् वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव को स्वीकार करने से 120 दिनों के भीतर ही नियामक आयोग को बिजली दरों की घोषणा करनी होती है। यह 120 दिनों की अवधि इसी सप्ताह को पूरी हो रही है।

3 से 4 द‍िनों में जारी हो सकता है यह आदेश:

इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले अगले 3 से 4 दिनों में ही आयोग के द्वारा दरों पर अंतिम निर्णय करके आदेश जारी कर दिया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री अवधेश वर्मा का यह कहना है कि उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर तकरीबन 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस निकलने के आधार पर ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों पहले टैरिफ निर्धारण को लेकर राज्य सलाहकार समिति में इन दरों को घटाने की मांग की थी।

जानते हैं क्या कहा उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने:

उनका कहना है चूंकि पावर कारपोरेशन प्रबंधन अपनी खराब वित्तीय स्थिति का हवाला देकर ही इन दरों को घटने नहीं देना चाहता है, इसलिए ही उपभोक्ताओं को कोई भी राहत नहीं मिल रही है। 

उन्होंने नोएडा पावर कंपनी का भी जिक्र करते हुए आगे यह कहा कि जब वहां पर उपभोक्ताओं का लगभग 1000 करोड़ रुपये का सरप्लस निकला था, तब करीब 10 प्रतिशत तक बिजली की दरों में कमी की गई थी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि यह प्रक्रिया प्रदेश की अन्य सभी बिजली कंपनियों में आखिर क्यों नहीं लागू की जा रही है?

अन्य खबरे