गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने वाला सनसनीखेज मामला लगातार विवादों में उलझता जा रहा है। जिसके बाद इस घटना को लेकर आज यानि रविवार को गाजियाबाद में लोनी के टीला कॉलोनी स्तिथ शिव मंदिर पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि इस महापंचायत में आसपास के गांव के लोग भी भारी संख्या में शामिल होने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। फिलहाल महापंचायत शुरू हो गई। दरअसल एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के द्वारा जूस में मूत्र मिलाकर दिए जाने के विरोध में ही इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
महापंचायत की निगरानी हेतु हो रही है वीडियोग्राफी:
दरअसल अंकुर विहार, सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया है कि आज के इस कार्यक्रम को लेकर उच्च अधिकारियों के माध्यम से उन्हें पर्याप्त पुलिस बल तथा PAC भी मिली हुई है। वहीं महापंचायत में आयोजन परिसर के आसपास तथा ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के लिए वाहन पार्किंग के आसपास भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि महापंचायत पर पूरी तरह से निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी तथा ड्रोन का भी प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस तथा खुफिया विभाग का ऐसा अनुमान है कि इस परिसर में तकरीबन हजार लोगों के पहुंचने की संभावना भी है। इसलिए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वहीं महापंचायत स्थल तथा आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक बाधित न हो, इसको लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
महापंचायत में साध्वी प्राची समेत पहुंचे कई बड़े नेता:
आपको बता दें कि इस महापंचायत में साध्वी प्राची तथा स्वामी दीपांकर भी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं मुजफ्फरनगर से स्वामी यशवीर महाराज समेत तमाम लोग भी इस महापंचायत में आएंगे।
इसके साथ ही महापंचायत में विधायक नंदकिशोर गुर्जर समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कई नेता भी पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि यह वही यशवीर महाराज हैं, जिन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान सबसे पहले 'नेमप्लेट' का मुद्दा उठाया था।
महापंचायत ने नेमप्लेट के मुद्दे को बताया सही:
वहीं महापंचायत में लोगों के द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेमप्लेट लगाने वाले सरकार के फैसले को भी सही ठहराया है। लोगों का यह कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एकदम ठीक फैसला लिया गया था।
महापंचायत के लोग यह लगातार कह रहे हैं कि जो भी लोग खाने-पीने की किसी भी चीज में मिलावट करते हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं ऐसे लोगों को तो फांसी ही दी जानी चाहिए।
आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला:
दरअसल गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में इंदरपुरी पुलिस चौकी के पास “खुशी जूस कॉर्नर” के नाम से एक दुकान है। यहां करीब 10 दिन पहले यानि 13 सितंबर को कुछ लोग जूस पीने पहुंचे।
उन्होंने जूस संचालक के मालिक आमिर खान पर यह आरोप लगाया कि वह जूस में यूरीन अर्थात पेशाब मिलाकर सभी ग्राहकों को परोस रहा था। इस खबर पर लोगों के द्वारा जमकर उसकी पिटाई कर दी गई।
वहीं लोगों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा किसी तरह से लोगों की भीड़ से संचालक आमिर को बचाया गया तथा उसको हिरासत में ले लिया गया। वहीं उसके साथ उसके नाबालिग साथी को भी पुलिस के द्वारा डिटेन किया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जांच के दौरान मिली थी पेशाब भरी एक बोतल:
वहीं घटना की जानकारी देते हुए ACP भास्कर वर्मा के द्वारा बताया गया है कि पुलिस को जब जूस में पेशाब मिलाने की शिकायत मिली, तो पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने दुकान की जांच शुरू कर दी।
वहीं जांच के दौरान पुलिस को एक बड़ी बोतल भी बरामद की हुई, जिसमें कथित तौर पर पेशाब (यूरीन) भरा हुआ था। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले मे FIR भी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की जांच जारी है।
घटना के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जूस की दुकानों का किया निरीक्षण:
दरअसल घटना के बाद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा बीते गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र की कई जूस की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक के द्वारा जूस की दुकानों के संचालकों से फूड लाइसेंस के बारे में भी जानकारी ली गई।
जिसके बाद विधायक का यह दावा है कि बिना फूड लाइसेंस के ही लोनी में जूस की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। वहीं विधायक के द्वारा जूस की दुकानों का निरीक्षण करने के दौरान जब संचालकों से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उनके पास फूड लाइसेंस नहीं मिला।
बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही हैं जूस की दुकानें:
BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि लोनी में अवैध रूप से जूस की दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जो अब बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोनी विकास के नए आयामों को छू रही है।
यहां पर एक समय पहले बिजली, चिकित्सा, सड़क तथा शिक्षा कभी कुछ नहीं हुआ करता था। लेकिन वर्तमान में प्रदेश सरकार के द्वारा लोनी पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लोनी में घटित जूस वाली घटना बेहद निंदनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि आज लोनी विधानसभा क्षेत्र में फूड इंस्पेक्टर को बुलाया गया था। हम लोनी की कई जूस वाली दुकानों पर भी गए। जहां दुकानों का संचालन कर रहे कई दुकानदारों के पास फूड लाइसेंस भी मौजूद नहीं था। त्योहारों का सीजन भी आ रहा है तथा श्राद्ध पक्ष भी चल रहा है एवं जल्द ही नवरात्रि आ रही है। इसलिए यह सब बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो भी हो रहा वायरल:
दरअसल जूस की दुकानों का निरीक्षण के दौरान बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विधायक जी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अपनी दुकान दिल्ली में चलाओ। लोनी में सब गरीब आदमी है और यहां पर कोई जूस नहीं पीता है।
दिल्ली में सभी पैसे वाले लोग रहते हैं। इसलिए दिल्ली में जाकर जूस पिलाओ। सीलमपुर तथा मुस्तफाबाद में जूस पीने वाले बहुत से लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास दुकान का लाइसेंस नहीं है तो दुकान बंद करवाएंगे। अब से यहां कोई भी जूस नहीं पीएगा, जिसको भी पीना है वह अपने घर पर ही निकाल लेगा।
उन्होंने आगे कहा कि हम आपको 2 दिन का टाइम दे रहे हैं। अपना सारा सामान यहां से हटाकर ले जाना है। वहीं एक अन्य दुकानदार से विधायक यह कह रहे हैं कि अगर लाइसेंस नहीं है तो अपनी दुकान बंद करो। यहां पर अवैध रूप से दुकानों का संचालन बिल्कुल भी नहीं होगा।
इस घटना को लेकर लोगों के बीच है भारी आक्रोश:
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय निवासियों के द्वारा दुकानदार को पकड़कर उसकी पिटाई भी की गई तथा फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि घटना के दौरान किसी के द्वारा इसका वीडियो भी बना लिया गया।
बता दें कि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर क्या इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश है अथवा फिर यह दुकानदार की व्यक्तिगत हरकत थी?
महापंचायत में पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कही बड़ी बात:
लोनी में हो रही महापंचायत में BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि महापंचायत में भीड़ देखकर बेहद खुशी हुई। यह महासभा लोनी के लोगों तथा संतो के आह्वाहन पर ही सफल हुई है। उन्होंने कहा कि तैमूरलंग जब लोनी आया था तो यहां के टीला गांव के लोगों ने उसे जंग में रोक दिया था।
वहीं आज भी हिन्दू समाज के द्वारा जो हुंकार भरी गई है इसकी भी शुरुआत लोनी से ही हुई है। अतः लोनी की धरती से ही इन तमाम जिहादियों समेत जिहाद का भी खात्मा होगा। जब जब जातियों ने अपनी बेड़ियों को तोड़ा है तो तमाम ताकतें उनके आगे झुकी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर मुसलमान भी हिन्दू है। लेकिन कुछ जेहादी लगातार इन्हें भड़का रहे हैं। दरअसल मुस्लिम समाज की सहमति से ही यह जेहाद हो रहा है, जो बंटवारे के समय से लगातार चल रहा है। इन पर अंकुश लगाना होगा।
विधायक जी ने आगे कहा कि हिन्दुस्तान के भीतर खाने-पीने की कई चीजों में मिलावट करने से लेकर बेटियों का कत्ल किया जा रहा है। लेकिन अब लोनी क्षेत्र में कोई भी गड़बड़ नहीं करेगा। योगी जी की सरकार है। देश में 500 वर्षों तक किसी को बोलने की औकात नहीं हुई। अब एक हजार वर्ष तक कोई नहीं बोलेगा, नस्लें मिट जाएंगी।
महापंचायत ने पास किए 4 प्रमुख प्रस्ताव:
कुछ दिनों पहले जूस में मूत्र मिलाकर परोसने की घटना हुई, जो कि अति भूमित तथा अक्षम्य अपराध है। इसको लेकर जनता में भारी गुस्सा तथा आकोश है। इस जघन्य अपराध की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
लव जेहाद, मूत्र जेहाद, रेल जेहाद तथा बोट जेहाद जैसे कृत्य सामने आने के बाद भी मुस्लिम समाज के जिम्मेदार बुद्धिजीवी पोंग, मुन्ना, संगठनों, मौलवी, धर्मगुरु उलेमाओं के द्वारा इतने बड़े अपराध के खिलाफ पूरे देश में किसी ने कोई आलोचना नहीं की गई।
इससे यह प्रतीत होता है कि इन सभी प्रकरणों में पूरे मुस्लिम समाज की सहमति है। देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था, जो लोग भारत में रहें उन्होंने यह कहा कि हम हिन्दू, बौद्ध, सिख तथा जैन धर्म एवं उनकी मान्यताओं का भी सम्मान करेंगे तथा कोई भी ऐसा कार्य नही करेंगे जिसमे इनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो।
इसलिए इसके विरोध में महापंचायत के द्वारा यह प्रस्ताव किया जाता है कि:
1. सभी प्रकार के जेहाद करने वाले विधर्मियों के खिलाफ NSA के अंतर्गत गिरफ्तारी हो तथा उम्रकैद अथवा मृत्यु के लिए देश में कानून बनाया जाये।
2. मुस्लिम समाज के लोग एक महीने के अंदर एक महापंचायत करके ऐसे लोगों का बहिष्कार करें तथा इनके खिलाफ मृत्युदंड का फतवा जारी करें। अन्यथा सर्वसमाज की 36 बिरादरी के लोग मुसलमानो का पूर्ण रूप में सामाजिक तथा आर्थिक बहिष्कार करेंगे। वहीं इनकी दुकान एवं प्रतिष्ठानों से भी कोई सामान नहीं खरीदेंगे।
3. महापंचायत मा. सुप्रीम कोर्ट से यह मांग करती है कि जन्म नियंत्रण हेतु मुस्लिम समाज पर कानून बनाने के लिए शीघ्रतापूर्वक केंद्र सरकार को निर्देशित करें तथा महापंचायत मा. प्रधानमंत्री जी से भी यह अनुरोध करती है कि देशहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी शीघ्र लाया जाए।
4. माननीय सुप्रीम कोर्ट तथा माननीय प्रधानमंत्री जी से महापंचायत यह मांग करती है कि मा. सुप्रीम कोर्ट मामले में स्वतः संज्ञान लेकर निर्णय के द्वारा सभी को अपने अपने संस्थानों तथा दुकानो आदि सभी प्रतिष्ठानों पर नाम लिखने के लिए निर्देशित करे।
इसके साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी विदेशी रोहिंग्या एवं बांग्लादेशियों को देश से खदेड़ने के लिए भी कठोर कानून बनाकर जल्द ही उसे लागू करें। अन्यथा पंचायत जल्द ही पूरे देश में अभियान तथा जन जागरण चलाकर लाखों लोगों के साथ लोकसभा का घेराव करेगी।