UP डीएलएड में एडमिशन लेने का अंतिम मौका: तुरंत करें अप्लाई, जानें कैसे होगा आवेदन और क्या होगी एप्लीकेशन फीस, पूरी खबर विस्तार से…
UP डीएलएड में एडमिशन लेने का अंतिम मौका

उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने की सोंच रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। आपको बता दें कि यूपी डीएलएड 2024 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाई गई थी। 

मात्र 1 दिन का समय बचा है शेष:

ऐसे में अभी तक यह फॉर्म नहीं भर पाने वाले सभी उम्मीदवारों के पास 1 दिन यानि कल तक का समय शेष है। इसलिए सभी अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। बता दें कि फॉर्म भरने के बाद सभी अभ्यर्थी अपनी फीस 23 अक्टूबर की तारीख तक जमा कर सकेंगे तथा 25 अक्टूबर 2024 तक अपना फॉर्म प्रिंट कर पाएंगे।

जानते हैं कि कैसे करें आवेदन:

दरअसल यूपी डीएलएड एडमिशन साल 2024 के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। यानि अन्य किसी भी प्रकार से कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अप्लीकेशन फॉर्म भरने की निम्नलिखित स्टेप्स हैं-

1)UP D.El.Ed.Online Form 2024 भरने हेतु सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें।

2)इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको U.P.D.El.Ed. Registration पर एक क्लिक करना होगा।

3)इसके बाद आपको वहां पर मांगी गई डिटेल को भरकर पंजीकरण कर लेना होगा।

4)वहीं रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अपनी अन्य डिटेल भरेंगे तथा आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।

5)सबसे अंत में उम्मीदवार के द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क को जमा करना होगा तथा पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट भी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

आखिर कितनी है एप्लीकेशन फीस:

आपको बता दें कि यूपी डीएलएड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 को भरने के लिए सामान्य तथा ओबीसी वर्ग से आने वाले सभी उम्मीदवारों को 700 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा, वहीं एससी तथा एसटी वर्ग को 500 रुपये का एप्लीकेशन भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त पीएच (PH) कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों के लिए यह फीस 200 रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा ई-चालान SBI I Collect के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है।

आइए जानते हैं कि कौन कर सकता है इसमें आवेदन:

दरअसल यूपी डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ही स्नातक में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त एससी तथा एसटी वर्ग से आने वाले सभी उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट भी दी गई है। यानी कि इस वर्ग के सभी अभ्यर्थी न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ही स्नातक में उत्तीर्ण होने चाहिए।

कितनी रहेगी आयु सीमा:

दरअसल फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से कम तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। वहीं सारे अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें की उनकी आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ही ध्यान में रखकर की जाएगी।

अन्य खबरे