प्रेमी के साथ मिलकर कलियुगी बहू ने उतारा सास को मौत के घाट!: दोनों बना रहे थे अवैध संबंध तभी आ गई सास और फिर...पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे?
प्रेमी के साथ मिलकर कलियुगी बहू ने उतारा सास को मौत के घाट!

उत्तर प्रदेश: यूपी के फ‍िरोजाबाद में मक्‍खनपुर गांव में करीब 2 महीने पहले एक वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, वहीं इस मामले में अब पुलिस के द्वारा एक चौंकाने वाला खुलासा क‍िया गया है। दरअसल इस मामले में पुल‍िस के द्वार आरोपी बहू समूह उसके प्रेमी को गिरफ्तार क‍िया गया है। आपको बता दें कि कॉल डिटेल तथा ऑडियो के माध्यम से पुलिस को कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर ही दोनों को जेल भेजा गया है। बता दें कि पर‍िजनों के द्वारा स्वाभाविक मौत मानकर इसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। वहीं आईजी के आदेश पर पुलिस के द्वारा FIR दर्ज की गई थी।

बहू प्रियंका की गतिविधियों पर संदेह होने पर दर्ज कराई थी FIR:

गौरतलब है कि 14 जनवरी को नगला तुरकिया निवासी किरण देवी का शव सुबह सुबह उनके घर में मिला था। जिसके पश्चात स्वजन के द्वारा इसे स्वाभाविक मृत्यु मानकर लाश का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन बाद में पति विनोद को अपनी बहू प्रियंका की गतिविधि कुछ संदिग्ध लगी। तत्पश्चात उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर दी, लेकिन पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि बाद में आईजी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई थी।

सास अवैध संबंध के बारे में न बता दे इसलिए गला दबाकर मार डाला: आरोपी

वहीं FIR के पश्चात जांच के दौरान पुलिस को प्रियंका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से यह पता चला कि उसका नगला चौकिया निवासी आदित्य से प्रेम संबंध था। इसको आधार बनाकर प्रियंका को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई।पुलिस पूछताछ में प्रियंका ने अपने प्रेमी आदित्य के साथ मिलकर हत्या की बात को स्वीकार किया। उसने बताया कि सास किरन के द्वारा घटना वाली रात दोनों को साथ में देख लिया गया था। सास घरवालों को उन दोनों के अवैध संबंध के बारे में न बता दें, इसलिए ही गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी।

पुलिस ने मह‍िला समेत उसके प्रेमी को भी भेजा जेल:

आपको बता दें कि पुल‍िस के द्वारा इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बीते शनिवार को बहू प्रियंका तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर अनिल कुमार के द्वारा यह बताया गया है कि दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।

अन्य खबरे