अयोध्या में भक्तों का बढ़ता जमावड़ा!: रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालु वही पुलिस प्रशासन के इंतजाम...
अयोध्या में भक्तों का बढ़ता जमावड़ा!

रामनगरी: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां उमड़ रही है जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया कि दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हैं और लगातार निगरानी रख रहे हैं।

अनुमान से ज्यादा पहुंच रहे श्रद्धालु

रविवार को मंदिर में दर्शन के लिए अनुमान से कहीं ज्यादा भक्त पहुंचे जिससे निकासी के मार्ग में बदलाव करना पड़ा। इसके अलावा अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को समय से पहले निकलने की सलाह दी गई। अनुमान है कि महाकुंभ से स्नान कर लौटे करीब 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे।

रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। गणतंत्र दिवस पर छुट्टी और प्रयागराज से आए भक्तों के चलते सुबह से ही अयोध्या में चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। अधिकांश लोग श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए आए जिससे अयोध्या की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर वाहनों और पैदल यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस और प्रशासन के इंतजाम हुए नाकाफी

पुलिस और प्रशासन द्वारा पहले से ही रूट डायवर्जन लागू किया गया था लेकिन इतनी बड़ी संख्या में भीड़ के सामने यह इंतजाम नाकाफी साबित हुआ। रामपथ, रामजन्मभूमि पथ और भक्तिपथ पर जबरदस्त भीड़ उमड़ने के कारण राम मंदिर के निकासी मार्ग को बदलकर अंगद टीले से गेट नंबर तीन की ओर किया गया। इस व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद अयोध्या की ओर न जाकर टेढ़ी बाजार की ओर निकाला गया।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के दर्शन में नहीं होने दी असुविधा

सोमवार को भी सुबह से ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक प्रबंध किए हैं। दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए मंदिर के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रशासन ने भी सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी तरह की असुविधा न हो।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा के कड़े इंतजाम इस बात का संकेत देते हैं कि रामलला के प्रति लोगों की आस्था अटूट है।

अन्य खबरे