इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने GST बकायेदारों पर कसी नकेल: नोएडा में 14 हजार बकायेदारों को जारी की गई आरसी, जानें पूरी खबर विस्तार से…
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने GST बकायेदारों पर कसी नकेल

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की तरह से जीएसटी बकायेदारों पर अब नकेल कसनी शुरू हो गई है। दरअसल राज्य कर विभाग की तरफ से अब तक करीब 14,925 व्यापारियों एवं उद्यमियों को आरसी जारी की गई है। आपको बता दें कि इन पर लगभग 296.15 करोड़ रुपये का बकाया है।

वहीं तकरीबन 2308 बैंक खातों को भी अटैच किया गया है, जिसमें कुल 49 करोड़ रुपये की धनराशि मौजूद है। अटैच किए गए इन सभी खातों में से डेढ़ करोड़ रुपये एकत्रित भी कर लिए गए हैं। वहीं जीएसटी पोर्टल के माध्यम से 26.08 करोड़ रुपये पर कार्रवाई की गई है।

GST बकाया वसूली अभियान चलाने का दिया निर्देश:

दरअसल राज्य कर विभाग गौतमबुद्ध नगर के अपर आयुक्त द्वितीय विवेक आर्य के द्वारा यह बताया गया है कि प्रमुख सचिव राज्य कर के द्वारा राज्य व्यापी वैट GST बकाया वसूली अभियान चलाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 

इसके अतिरिक्त इसी कड़ी में अपर आयुक्त राज्य कर चांदनी सिंह के द्वारा भी गौतमबुद्धनगर जनपद के वैट तथा जीएसटी के सभी बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बकायेदारों के बैंक खाते किए जायेंगे जब्त:

आपको बता दें कि सभी खंडों के उपायुक्त तथा सहायक आयुक्त बकाया दस्तावेजों को खोजकर RC जारी करने तथा बकायेदारों से संपर्क करने में तत्काल रूप से जुट गए हैं। 

वहीं विभाग के द्वारा ऐसे सभी बकायेदारों के बैंक खातों को जब्त करने के लिए भी संबंधित बैंक के अधिकारियों से मिलकर लागतार बकाया वसूली की जा रही है।

समय रहते भुगतान करने वालों पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना:

दरअसल इस कार्य के लिए PAN संख्या के आधार पर व्यापारियों के समस्त खातों की जानकारी इकट्ठा करके उनके प्रबंधकों को अमीनो के द्वारा आरसी भेजी जा रही है। बता दें कि यदि बकाये की धनराशि को व्यापारी अथवा उद्यमी के द्वारा समय रहते ही जमा करा दी जाती है तो उन पर कोई ब्याज अथवा अर्थदंड नहीं लगेगा।

अन्य खबरे