संत कबीर नगर: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में बीती 25 मार्च को एक युवक के द्वारा अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी गई थी। लेकिन अब चौथे ही दिन यानि 28 मार्च की तारीख को इस कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आ गया हैं। दरअसल युवक पत्नी की नई ससुराल पहुंच गया और उसे वापस भेजने की गुहार लगाने लगा। इतना ही नहीं युवक की हालत देखकर दूसरे पति के द्वारा अपनी पत्नी को वापस उसके साथ भेज भी दिया गया।जिसके बाद यह अनोखी लव स्टोरी अब काफी चर्चा में बनी हुई है। इसके बारे में जितनी बातें बाहर आई हैं, उससे तो कहीं ज्यादा बातें गांव में ही रह गईं हैं। पति को आखिर प्रेमी से शादी करवाने की जरूरत क्यों पड़ी? वहीं जब थाने में शादी हो रही थी, तो पुलिस के द्वारा उसे रोका क्यों नहीं गया? दूसरे पति के साथ महिला का रिलेशन कितना पुराना है? ऐसी तमाम बातें हैं जो गांव वाले बताते हैं।
आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरी घटना:
8 वर्ष पहले ही धूमधाम से हुई थी राधिका की पहली शादी:
दरअसल बबलू का घर जोत गांव में है और वह ई-रिक्शा चलता है। उसके पिता और बड़े भाई दोनों किसान हैं। गांव के एक किनारे पर 3 कमरों का उनका एक घर है, जिस पर अभी प्लास्टर भी नहीं हुआ है। साल 2017 में बबलू की शादी गोरखपुर में रहने वाली लड़की राधिका से हुई थी। यह शादी काफी धूमधाम से की गई थी। इसके पश्चात साल 2018 में उनके घर में एक बेटे का जन्म भी हुआ। फिर साल 2020 में एक बेटी पैदा हुई। आपको बता दें कि बबलू की उम्र इस समय 34 साल है, जबकि राधिका की उम्र 32 साल है।
महज 100 मीटर की दूरी पर ही था प्रेमी का घर:
बबलू की लाइफ एकदम ठीक चल रही थी, लेकिन वर्ष 2021 में गांव में ही रहने वाले एक लड़के विकास की नजर राधिका पर पड़ी। वहीं विकास का घर राधिका के घर से महज 100 मीटर ही दूर है। इसलिए दोनों अगर छत पर खड़े हो जाएं तो एक-दूसरे को साफ-साफ दिखाई दे जाएंगे। इसी बीच विकास को राधिका पसंद आ गई थी और कहीं न कहीं राधिका को भी विकास भाने लगा था।
विकास उस वक्त महज 17 साल का लड़का था। वह अक्सर राधिका के घर आने-जाने लगा था। शुरुआत में घरवालों को यह सब बिल्कुल नॉर्मल लगा। लेकिन एक वक्त के बाद घरवालों के द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई। इसके बाद विकास का राधिका के घर आना बहुत कम हो गया। लेकिन उन दोनों के बीच फोन पर अब बातचीत शुरू हो गई।
पूरे गांव में दोनों के रिश्ते को लेकर होने लगी थी चर्चाएं:
वहीं इस मामले को लेकर गांव में कई लोगों ने बताया कि विकास के पिता की मौत तो बहुत पहले ही हो गई थी। और इसके बाद से उस पर अंकुश लगाने वाला कोई व्यक्ति नहीं बचा था। वह गांव में ही इधर-उधर पूरा दिन घूमा करता था। मां गायत्री उसे समझाती तो थी लेकिन वह कुछ नहीं समझता था। विकास और राधिका के रिश्ते को लेकर पूरे गांव के लोगों में चर्चा भी होने लगी थी।
जिस वजह से दोनों परिवारों के बीच में झगड़ा भी हुआ था। साथ ही इसकी वजह से विकास अब राधिका के घर की तरफ बिल्कुल भी नहीं आता था। लेकिन विकास के द्वारा फोन पर बात करने के लिए राधिका को एक सिम कार्ड दिया गया था। एक-दो बार बबलू के द्वारा राधिका को विकास से बात करते हुए पकड़ा भी गया था। जब भी बबलू को यह सब कुछ पता चलता था तो वह अपनी पत्नी को पीटता भी था।
महज 17 साल की उम्र में हुआ प्यार और 21 की उम्र में प्रेमिका को भगा ले गया:
गांव वालों ने बताया कि जब विकास ने यह सब शुरू किया था तो उस वक्त वह महज 17 वर्ष का था लेकिन अब तो विकास 21 साल का हो गया है। 20 मार्च, 2025 को वह राधिका को लेकर अपने घर से भाग गया। राधिका भी घर में रखे कुछ पैसे अपने साथ में ले गई तथा दोनों बच्चों को बबलू के घर में ही छोड़ दिया था।
पत्नी के घर से भागने की सूचना मिलने के पश्चात बबलू धनघटा थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई और जल्द ही पुलिस विकास तक पहुंच भी गई। 4 दिन बाद विकास और राधिका वापस आ गए। लेकिन पुलिस उन्हें सीधे गांव न लाकर पहले थाने लेकर पहुंची। वहां बबलू अपने भाई हीरा तथा अन्य लोगों के साथ में पहले से ही मौजूद था।
पति ने थाने में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी:
वहीं थाने में क्या कुछ हुआ इसको लेकर विकास की मां कहती हैं कि थाने में बहुत सारे पुलिस वाले मौजूद थे और बबलू के परिवार के लोग भी मौजूद थे। सब यही कह रहे थे कि यदि इसके साथ में भागकर गई है, तो इसी से उसकी शादी करवा दो। लेकिन हम इसके पक्ष में नहीं थे। हमने पुलिस वालों से कहा भी कि ऐसा मत करवाइए। तभी बबलू के परिवार की तरफ से भी कुछ लोग धनघटा तहसील पहुंचे तथा वहां से शपथ पत्र बनवा लिया।
इस हलफनामे में लिखवाया गया था कि मैं अपनी मर्जी से अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके ही प्रेमी विकास से कर रहा हूं। लेकिन दोनों बच्चों को मैं अपने पास ही रखूंगा। जिससे राधिका को नए जीवन की शुरुआत करने में कोई भी दिक्कत नहीं आए। बबलू ने शपथ पत्र पर साइन किए। जो और लोग वहां थे उन्होंने भी सिग्नेचर किए। फिर थाने के ही मंदिर में 25 मार्च की तारीख को दोनों की शादी करवा दी गई।
लेकिन शादी के 4 दिन बाद ही बबलू अपना पत्नी को लाने पहुंच गया:
आपको बता दें कि बबलू के द्वारा राधिका की शादी विकास से करवा दी गई, जिसके बाद सभी परिवार वापस अपने अपने घर चले गए। वहीं दूसरी तरफ विकास भी राधिका को लेकर अपने घर पहुंच गया। जहां परिवार में दादी समेत मां ने भी बहू का स्वागत सत्कार किया। उसके लिए एक कमरा भी दिया। कमरे को कपड़े की डिजाइन से अच्छी तरह सजाया भी गया था। इस प्रकार इन सब बातों के 4 दिन बीत गए थे।
तभी गांव में चर्चा होने लगी कि पत्नी की शादी कराने के बाद अब बबलू को अपने परिवार को संभालना बेहद मुश्किल लग रहा था। वह बच्चों के चलते अपने काम पर भी नहीं जा पा रहा था। साथ ही छोटे-छोटे बच्चे बार-बार अपनी मां के बारे में उससे पूछ रहे थे। इसलिए 28 मार्च की रात को बबलू विकास के घर पहुंच गया।
मेरी पत्नी निर्दोष है, इसलिए मैं उसे ले जाने आया हूं: बबलू
विकास के घर वह उसकी मां गायत्री से मिलता है और कहने लगा कि मैंने लोगों के बहकावे में आकर इन दोनों की शादी करवा दी थी। लेकिन, अब मुझे लग रहा है कि हमारे बच्चे बर्बाद हो जाएंगे। इसलिए अब मैं अपनी पत्नी को वापस ले जाना चाहता हूं। जिसके बाद मौके पर ही आसपास के तमाम लोग जुट गए। इसलिए यह मामला चर्चित हो गया है।
जिसको लेकर लोगों ने कहा कि जो कुछ भी कहना है वह वीडियो रिकॉर्डिंग पर कहिए। इसके पश्चात ही पत्नी को लेकर जाइए। बबलू अपनी पत्नी राधिका के बगल में ही खड़े होकर अपना नाम तथा पिता का नाम बताता है। फिर कहता है कि पत्नी राधिका की शादी तो जबरदस्ती करवाई गई थी।
छोटे छोटे बच्चों के चलते मुझे दया आई और मैने राधिका को भेज दिया वापस:
उसने कहा कि 2 दिन बाद ही हमें पता चला कि वह बिल्कुल निर्दोष है। अब मैं इसे वापस अपने लेकर जा रहा हूं। अगर आगे इस पर कोई कष्ट आएगा तो वह हमारी जिम्मेदारी होगी। हम परिवार के साथ मिलकर आराम से रहेंगे। जिस पर विकास की मां गायत्री कहती हैं कि मैं भी लगातार राधिका को यही समझा रही थी कि तुम्हारे 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। आखिर उन बच्चों के खातिर ही वापस अपने घर चली जाओ।
इतना ही नहीं राधिका भी यह सब समझती थी, लेकिन इतनी बड़ी गलती हो गई थी कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। लेकिन मुझे बच्चों पर दया आ गई, इसलिए मैने विकास से राधिका को वापस भेजने के लिए कहा और विकास भी इस बात पर सहमत हो गया। जिसके बाद बबलू हमारी सहमति से अपनी पत्नी राधिका को।वापस अपने घर लेकर चला गया।
तमाम चर्चाओं की वजह से तीनों शख्स नहीं हैं अपने घर:
फिलहाल दोनों गांव में इनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं मीडिया के तमाम लोग भी वहां लगातार पहुंच रहे हैं। जिस वजह से बबलू, राधिका और विकास भी अपने घर पर नहीं हैं, साथ ही इन लोगों के घर पर जो लोग मौजूद हैं वह भी इस मामले को लेकर कोई बात करने को तैयार नहीं हैं। दरअसल ऐसा मानना है कि गांव के लोग किसी गंभीर मुद्दे पर कैमरे के सामने बोलने से डरते हैं, लेकिन ऑफ कैमरा तो वह सब कुछ बता देते हैं। इसलिए परिवार और गांव के लोग मीडिया के सामने अब ज्यादा खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि स्थिति सामान्य होने पर यह संभव है कि तीनों वापस अपने घर लौट आएंगे और यह पूरा मामला शांत हो जाएगा।