अलीगढ़: अभी केवल 64 दिन पहले ही आए नौकरी पर अलीगढ़ की गभाना तहसील में एक प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह को कल मंगलवार को एक एंटी करप्शन थाना पुलिस की टीम ने पूरे10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गीतम ने दुर्घटना बीमा की एक योजना के आवेदन में रिपोर्ट लगाने के नाम पर एक किसान से रुपये लिए थे। इसके बाद उसके विरुद्ध जवां थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बुधवार को अब उसे मेरठ के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जानिए क्या है मामला?
वहीं एंटी करप्शन थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि चंडौस के एक गांव ताजपुर के किसान ने इसके बारे में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि पांच अगस्त को उनके पिता की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद किसान बीमा दुर्घटना योजना का लाभ लेने के लिए तहसील स्तर से उसकी रिपोर्ट लगनी थी। जिसके बाद मनमानी रिपोर्ट लगाने के नाम पर इगलास के गांव कैमावली के एक प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह ने लगभग 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। मजबूरी बताई तो फिर 10 हजार रुपये देने पर बात तय हुई।
लेखपाल को पकड़ने के लिए टीम ने बिछाया जाल
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने गीतम को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था। जिसके तहत किसान को पूरे 10 हजार रुपये देकर भेजा गया। गीतम ने किसान को पहले तो कटरा मोड़ पर बुलाया उसके बाद फिर अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर स्थित दाैरऊ मोड़ के पास बुलाया। और वहां पर रुपये ले लिए। तभी पुलिस ने उसे रंगेहाथ वहां पर दबोच लिया। इसके बाद पुलिस उसे जवां थाने ले गई, जहां पर पूछताछ की गई। गीतम ने अभी नौ सितंबर को ही प्रशिक्षण शुरू किया था। इंस्पेक्टर के अनुसार बुधवार को अब आरोपित को मेरठ के न्यायालय में पेश किया जाएगा।