ग्रेनो प्राधिकरण एसीईओ ने लिया चारमूर्ति और एक मूर्ति चौक का जायजा: तय समय-सीमा में कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश, जानें क्या क्या किया जा रहा हैं यहां!
ग्रेनो प्राधिकरण एसीईओ ने लिया चारमूर्ति और एक मूर्ति चौक का जायजा

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित चार मूर्ति चौक से लेकर एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम को अब समाप्त करने के लिए प्राधिकरण के द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं। 

ACEO प्रेरणा सिंह ने किया रास्तों का निरीक्षण:

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ (ACEO) प्रेरणा सिंह के द्वारा बृहस्पतिवार को एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित चार मूर्ति चौक समेत एक मूर्ति चौक तथा गौड़ सिटी 1 तथा 2 के आसपास रास्तों का निरीक्षण भी किया गया। एसीईओ के द्वारा चार मूर्ति चौक को छोटा करके रोड चौड़ा करने समेत ऑटो तथा रिक्शों को व्यवस्थित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गौड़ सिटी वन तथा टू के सामने यूटर्न बनाने एवं सर्विस रोड को चौड़ा करके ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी कहा गया है।

CEO एनजी रवि कुमार ने दिए काम तेज करने के निर्देश:

इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के सीईओ (CEO) एनजी रवि कुमार के द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी निवासियों को चार मूर्ति चौक से लेकर एक मूर्ति चौक तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अंडरपास तथा अन्य सभी विकल्पों पर भी तेजी से काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसीईओ प्रेरणा सिंह के द्वारा भी बृहस्पतिवार को ग्रेनो वेस्ट ऑफिस में जनसुनवाई के पश्चात ओएसडी अभिषेक पाठक तथा वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम समेत प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रतिक एवं प्रबंधक प्रभात शंकर तथा नितीश कुमार के साथ चार मूर्ति चौक एवं एक मूर्ति चौक तथा गौर सिटी वन व टू मार्ग का निरीक्षण किया गया। 

ACEO ने भी दिए कई निर्देश:

एसीईओ के द्वारा भी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चार मूर्ति चौक पर बेतरतीब रूप से खड़े होने वाले ऑटो तथा रिक्शों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल ऑटो एवं ई-रिक्शा मेन रोड पर तथा सर्विस रोड पर खड़े हो जाते हैं, जिस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।वहीं एसीईओ के द्वारा गौड़ सिटी वन तथा टू से निकलकर तिगड़ी गोलचक्कर की ओर जाने के लिए यू टर्न बनाने तथा नोएडा से गौड़ सिटी 1 की तरफ जाने के लिए यूटर्न बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसीईओ प्रेरणा सिंह के द्वारा गौड़ सिटी के सामने सर्विस रोड को चौड़ी करने के लिए भी कहा गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने चार मूर्ति चौक को पहले से छोटा करके रोड का चौड़ीकरण करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। एसीईओ के द्वारा चार मूर्ति चौक पर प्रस्तावित अंडरपास का काम शुरू करने की तैयारी के बारे में भी मौके पर जानकारी ली गई। 

तय समयसीमा पर कार्य पूरा करने के दिए निर्देश:

बता दें कि ओएसडी अभिषेक पाठक के द्वारा यह बताया गया है कि चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का काम शुरू करने से पहले ही सीवर लाइन तथा बिजली के तार समेत गैस पाइपलाइन आदि को भी शिफ्ट किया जा रहा है। एसीईओ प्रेरणा सिंह के द्वारा इन सभी कार्यों को तय समयसीमा में हु पूरा करने तथा अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य खबरे