यूपी-बिहार वालों को रेलवे की तरफ से मिली खुशखबरी: छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और समय?
यूपी-बिहार वालों को रेलवे की तरफ से मिली खुशखबरी

यूपी: छठ पूजा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने यूपी और बिहार के यात्रियों को राहत देने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अवसर प्रदान करना है। बलरामपुर से होकर गुजरने वाली गोरखपुर-बांद्रा और छपरा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्री अपने गंतव्य तक बिना किसी कठिनाई के पहुंच सकें।

गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। यह विशेष ट्रेन यात्रियों को त्योहारी सीजन में बेहतर यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी, जिससे भीड़भाड़ से राहत मिल सकेगी।ट्रेन संख्या 05029: गोरखपुर से यह ट्रेन ६ और 10 नवंबर को रात 9.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, सोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा, और लखनऊ जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 5 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05030: बांद्रा टर्मिनस से यह ट्रेन 4, 8 और 12 नवंबर को सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।

छपरा-लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा-लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की है। इस ट्रेन का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से तीन फेरों के लिए किया गया है।ट्रेन संख्या 05113: यह ट्रेन तीन, 10 और 17 नवंबर को सुबह 5.30 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी। मसरख, दिघवा दुबौली, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, पिपराइच, गोरखपुर, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, और बढ़नी होते हुए दोपहर 1.30 बजे तुलसीपुर और 1.42 बजे बलरामपुर पहुंचेगी। बलरामपुर से यह गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, नासिक, और कल्याण के रास्ते दूसरे दिन सुबह 5 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 05114: लोकमान्य तिलक से यह ट्रेन चार, 11 और 18 नवंबर को रात 8.15 बजे प्रस्थान करेगी। थाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, और लखनऊ से होते हुए तीसरे दिन रात 1.05 बजे गोंडा पहुंचेगी। गोंडा से यह बलरामपुर और तुलसीपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी।

22 विशेष कोचों को जोड़ा गया

छठ पूजा के लिए चलाई जा रही इन ट्रेनों में 22 कोच लगाए गए हैं, जिससे अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने में सुविधा हो सकेगी। रेलवे का यह प्रयास त्योहार के समय यात्रियों को उनकी यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इस विशेष व्यवस्था के तहत रेलवे ने यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त भीड़भाड़ के अपने गंतव्य तक पहुंचने का अवसर दिया है, जिससे यात्रा का अनुभव सुगम और सुखद हो सके।

अन्य खबरे