शादी समारोह में घुड़चढ़ी दौरान आतिशबाजी पड़ी महंगी जमकर बरसे लाठी डंडे!: पटाखों की चिंगारी...कई लोगों को गंभीर चोट तो 64 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज?
शादी समारोह में घुड़चढ़ी दौरान आतिशबाजी पड़ी महंगी जमकर बरसे लाठी डंडे!

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के सैदपुरा खुर्द गांव में एक शादी समारोह के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और पथराव होने लगा। बरात के दौरान की गई आतिशबाजी की चिंगारी गांव के एक मुस्लिम परिवार के घर की छत पर जा गिरी जिससे वहां रखी लकड़ियों में आग लग गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई।

कैसे भड़का विवाद?

गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे नंगला राई गांव के विकास कश्यप की बरात सैदपुरा खुर्द पहुंची थी। घुड़चढ़ी के दौरान बराती डीजे पर नाच रहे थे और इसी दौरान पटाखे छोड़े गए। आतिशबाजी की चिंगारी गांव के ही सरताज के घर की छत पर जा गिरी जहां लकड़ियां रखी हुई थीं। चिंगारी से आग लग गई जिससे सरताज के परिवार को गुस्सा आ गया और उन्होंने बरातियों से इस पर आपत्ति जताई। पहले तो दोनों पक्षों के बीच बहस हुई लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते झगड़े तक पहुंच गई।

लाठी-डंडों और पथराव से किया हमला

आरोप है कि सरताज और सहरून के परिवार से जुड़े करीब 50 से ज्यादा लोगों ने बरातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं पथराव भी हुआ जिससे कई बरातियों को गंभीर चोटें आईं। अचानक हुए इस हमले से बरातियों में भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस ने मौके पर संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही तितावी, चरथावल और भौराकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय और एसपी देहात आदित्य बंसल ने भी गांव का दौरा किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हमले में घायल अमित, जगमोहन, बलवीर और रोकी सहित पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा में भर्ती कराया गया है।

64 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दूल्हे के रिश्तेदार सचिन की तहरीर पर पुलिस ने 14 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांव में बना हुआ है तनाव

मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालात को काबू में रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन वे घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

हमले का वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि बरातियों पर हमला किया जा रहा है। वीडियो बना रहा युवक खुद को घिरा हुआ देखकर वहां से भागने की कोशिश करता है।

महिला पुलिस भी तैनात

चूंकि हमले में कुछ महिलाओं के शामिल होने की भी बात सामने आई है, इसलिए महिला पुलिस को भी कार्रवाई के लिए बुलाया गया है।
शादी जैसे खुशी के मौके पर एक छोटी-सी घटना ने बड़ा रूप ले लिया और कई लोग घायल हो गए।

अन्य खबरे