उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानि UPPRPB की तरफ से लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की (key) जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब सभी अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी को मिलाकर अपने प्रश्नपत्र की जांच कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं अंतिम उत्तर कुंजी:
आपको बता दें कि जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर हुई सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25 तथा 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए थे, वह सभी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करके परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने उत्तरों का मिलान भी कर सकते हैं।
29 प्रश्नों के 2 विकल्प सही जबकि 25 प्रश्न किए गए निरस्त:
आपको बता दें कि यूपी पुलिस बोर्ड की तरफ से तैयार की गई फाइनल आंसर की में कुल 25 प्रश्नों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 29 प्रश्नों के 2 विकल्पों को सही पाया गया है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों के द्वारा दोनों ही विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प को चुना गया होगा उन्हें पूरे अंक प्रदान किए जायेंगे।
आइए जानते हैं कि कैसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर की:
सबसे पहले यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाइनल आंसर की 2024 डाउनलोड करने हेतु आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानि uppbpb.gov.in पर जाएं।
तत्पश्चात वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको टॉप न्यूज में आंसर की से संबंधित एक एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके पश्चात सभी उम्मीदवारों को कैंडिडेट लॉग इन में जाकर मांगी गई पूरी डिटेल को भरकर फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड कर लेना होगा।
अब सभी अभ्यर्थी अपने इस उत्तर कुंजी से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके मिलने वाले अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की ही अंतिम तथा सर्वमान्य होगी। इस पर अब किसी प्रकार की कोई आपत्ति दर्ज करने का मौका किसी भी अभ्यर्थी को नहीं दिया जाएगा।
आखिर कब तक आएगा परीक्षा का रिजल्ट:
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से फाइनल आंसर की जारी होने के साथ ही यह भी बताया गया है कि बोर्ड की तरफ से लगातार परीक्षा के रिजल्ट कर कार्य किया जा रहा है। वहीं यह भी अनुमान है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। बता दें कि रिजल्ट पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा, जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए जाएंगे। वहीं जिन भी उम्मीदवारों का रोल नंबर इस pdf लिस्ट में होगा केवल वे उम्मीदवार ही भर्ती के अगले चरण यानि पीईटी तथा पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे