नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली जाना होगा और भी आसान: 100 इलेक्ट्रिक बसों से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, जानें पूरी खबर विस्तार से…
नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली जाना होगा और भी आसान

ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना प्राधिकरण के द्वारा 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इस सभी बसों को निजी संचालकों की सहायता से चलाया जाएगा। आपको बता दें कि मंडलायुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. के द्वारा इन बसों के संचालन के लिए स्वीकृति भी दे दी गई है।

इसी सप्ताह बैठक करके बसों का निर्धारित करेंगे मार्ग:

दरअसल प्राधिकरण के अधिकारी इसी सप्ताह एआरटीओ (ARTO) के साथ बैठक करके बसों का मार्ग भी निर्धारित करेंगे। वहीं 15 नवंबर से इन सभी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 50 बसें एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए होंगी।

वहीं अन्य 50 बसाें का संचालन यमुना प्राधिकरण के कई सेक्टरों की कनेक्टिविटी के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने के पश्चात 250 बसों के संचालन तक इसका विस्तार भी किया जाएगा।

कब से शुरू होंगी नोएडा एयरपोर्ट से यात्री सेवाएं:

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने वाली 17 नवम्बर की तारीख से यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। वहीं यात्रियों की एयरपोर्ट तक की आवाजाही का इंतजाम फिलहाल चुनौतीपूर्ण है। 

हालांकि इसके समाधान के लिए 100 ईवी बसों के संचालन की योजना भी तैयार की गई है। वहीं यमुना प्राधिकरण के इस प्रस्ताव को मंडलायुक्त की स्वीकृति भी मिल चुकी है। अब बसों के लिए मार्ग निर्धारण हेतु भी इसी सप्ताह बैठक होगी।

गाजियाबाद, नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा से होगी कनेक्टिविटी:

एयरपोर्ट कनेक्टिविटी हेतु संचालित होने वाली सभी बसों को आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली समेत दिल्ली के प्रमुख स्थानों के अतिरिक्त गाजियाबाद, नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के लिए होगा। इससे सभी यात्री एयरपोर्ट तक बेहद आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।

यमुना प्राधिकरण के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह का यह कहना है कि मार्ग निर्धारण के लिए शुरुआत में डेढ़ सौ किलो मीटर तक का दायरा तय किया जाएगा। वहीं भविष्य में इसका दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान तथा उत्तराखंड के 26 जिलों तक विस्तार किया जाएगा। 

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की इस विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को इन सभी 26 जिलों में मिलने वाले यात्रियों की ही संख्या के आधार पर बनाया गया था।

निजी संचालकों की सहायता से चलाई जाएगी ईवी बस:

एयरपोर्ट तथा यीडा के सेक्टरों की कनेक्टिविटी के लिए इन सभी बसों का संचालन निजी संचालकों की सहायता से होगा। वहीं बसों की संचालन लागत तथा यात्रियों से होने वाली आमदनी के सापेक्ष यदि घाटा होता है तो फिर इसकी भरपाई यमुना प्राधिकरण करेगा।

सेक्टरों को भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी:

यीडा क्षेत्र में अभी तक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बिल्कुल शून्य है। 50 ईवी बसों के संचालन से YEIDA क्षेत्र के सभी सेक्टरों की कनेक्टिविटी भी होगी। वहीं सेक्टर 22 D में आवंटियों ने भी रहना शुरू कर दिया है।

इसके अतिरिक्त सेेक्टर 18 में भी आवंटियों के द्वारा निर्माण कराए गए हैं। वहीं सेक्टर 22 E में संस्थाओं के परिसर का भी निर्माण हो रहा है। आगामी सत्र से यहां शैक्षणिक गतिविधि भी संचालित होंगी। जिससे बस संचालन से यीडा सेक्टरों में आवाजाही काफी आसान हो जाएगी।

नोएडा एयरपोर्ट तथा रबूपुरा के लिए हो रहा है बस का संचालन:

यमुना प्राधिकरण परिवहन विभाग के द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर परीचौक तथा रबूपुरा से लेकर परीचौक के बीच कुल 6 बसों का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि इसे पिछले साल ही शुरू किया गया था। वहीं बस संचालन में होने वाले सभी प्रकार के घाटे की भरपाई भी यमुना प्राधिकरण की तरफ से की जा रही है।

अन्य खबरे