सीएम योगी ने खत्म किया 30 सालों का लंबा इंतज़ार: नोएडा आते ही जनता को दिया तोहफा, जल्द बनेगा 30 किमी लंबा मार्ग, जानें पूरी खबर…
सीएम योगी ने खत्म किया 30 सालों का लंबा इंतज़ार

नोएडा की दादरी तहसील क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से कई गावों को जोड़ने वाला मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में है। जिस वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। साथ ही सामाजिक संगठन भी सड़क निर्माण हेतु कई बार मांग कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क निर्माण पर दी सहमति:

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के BJP क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया के प्रयास से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सड़क निर्माण पर सहमति दे दी गई है। इससे अब वहां के लोगों को काफी फायदा होगा। 

दरअसल गौतमबुद्धनगर तथा हापुड़ को जोड़ने वाला मार्ग दादरी से पिलखुआ तक करीब 30 किमी लंबा मार्ग कई वर्षों से जर्जर पड़ा है। इस रास्ते से रोजाना कई गांवों के किसानों तथा व्यापारी एवं आम जनता का आवागमन रहता है।

सतेंद्र सिसोदिया के द्वारा सीएम योगी के समक्ष उठाया गया मुद्दा:

दरअसल संबंधित विभागों को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने के कारण लोगों में काफी रोष बढ़ रहा था, क्योंकि जर्जर मार्ग से होकर गुजरना अब लोगों की मजबूरी बन चुकी थी। 

इसको देखते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष यह मामला उठाया गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री बीते मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे थे, तब उन्होंने अधिकारियों को यह मार्ग बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

सड़क के लिए 20 करोड़ रुपये हुए आवंटित:

वहीं सतेंद्र सिसोदिया के द्वारा बताया गया कि दादरी से बिसाहड़ा, प्यावली तथा पिलखुआ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 2 साल पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया गया था।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अब इस पर अपनी सहमति दे दी है। जिसके लिए 20 करोड़ रुपये भी आवंटित हो गए हैं। अब कुल मार्ग का निर्माण हो जाने से इससे जुड़े कई गावों को इसका लाभ मिलेगा।

अन्य खबरे