गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नवीन फल तथा सब्जी मंडी में बीते सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला कर उसे हटाया गया। जिसमें करीब 8 दुकानों के आगे से टिन शेड को भी तोड़ दिया गया है।
जबकि दूसरी तरफ बिना आवंटन के ही कब्जा करके बैठे लोगों के द्वारा खुद ही चबूतरों को खाली कर दिया गया था। बता दें कि कार्रवाई के विरोध में लोगों के द्वारा वहां हंगामा तथा नारेबाजी भी की गई।
चबूतरों पर दुकानदारों ने कर रखे हैं अवैध कब्जे:
दरअसल लोगों के विरोध के चलते कई बार तो कार्रवाई को बीच में ही रोकना भी पड़ा। जिसके बाद लोगों की मांग पर मंडी समिति के द्वारा खुद से ही अतिक्रमण हटाने का आज यानि मंगलवार सुबह तक का समय दिया गया है।
आपको बता दें कि किसानों के लिए अपनी फसल बेचने के लिए मंडी समिति के द्वारा मंडी परिसर में कई चबूतरे बनाए गए हैं। लेकिन किसानों के चबूतरों पर कुछ दुकानदारों के द्वारा बिना किसी आवंटन के ही कब्जा कर रखा गया था।
सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ हुई कार्रवाई:
वहीं मंडी निदेशक के आदेश पर बीते शुक्रवार को चबूतरों पर इस अवैध कब्जे को हटाने की तिथि तय की गई थी। साथ ही कार्यवाही को सुचारू ढंग से करने तथा बिना किसी मारपीट के काम होने के लिए भी प्रशासन पहले से ही तैयार था।
जिसके लिए नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन को भी एक पत्र लिखकर पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया था। इसलिए यह कार्यवाही सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ हुई है।
आढ़तियों ने किया जमकर हंगामा:
वहीं मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद की मौजूदगी में ही यह कार्रवाई शुरू की गई थी। सबसे पहले मंडी के गेट नंबर 1 वाली सड़क पर दुकानो के आगे टिन शेड को तोड़ा गया था। जिसके बाद लगातार एक के बाद 3 दुकानों के टिन शेड तोड़ दिए गए।
इस कार्यवाही के पश्चात वहां के आढ़तियों के द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया गया। साथ ही उन्होंने जमकर हंगामा करना भी शुरू कर दिया। जिस वजह से कार्रवाई को बीच में ही रोकना पड़ा।
अवैध रूप से बने ढाबे को भी तोड़ा गया:
दोपहर करीब 12 बजे के बाद एक बार फिर से बुलडोजर चलाकर तोडफोड़ शुरू की गई। गेट नंबर 3 के पास अवैध रूप से बने कई ढाबों को भी तोड़ दिया गया।
साथ ही फिर से दुकानों के आगे से टिन शेड को तोड़ना शुरू किया गया। लेकिन इस बार फुटकर व्यापारी भी वहां एकत्रित होकर हंगामा करने लगे।
मंगलवार सुबह एक बार फिर से हो सकती है कार्यवाही:
हालांकि पुलिस बल के द्वारा उन्हें खदेड़ा गया। इसके बाद फिर से चल रही कार्रवाई को रोक दिया गया। आढ़तियों के द्वारा कहा गया कि वह अपना टिन शेड खुद ही वहां से हटा लेंगे।
उन्होंने बताया कि टिन शेड के नीचे उनकी सब्जी तथा फल रखे हुए हैं। मंडी सचिव के द्वारा मंगलवार सुबह तक का समय सभी को दिया गया है। कुल 8 दुकानों से टिन शेड हटाए गए हैं। हालांकि मंगलवार सुबह फिर से एक बार कार्रवाई की जायेगी
लोगों ने खुद ही खाली कर दिए अवैध कब्जे वाले चबूतरे:
बता दें कि जब बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, तो लोगों के द्वारा खुद से ही चबूतरों को खाली कर दिया गया। जिससे चबूतरों पर बुलडोजर चलाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी।
वहीं कुछ ठेली-पटरी वाले तो खुद ही वहां से चले गए। जबकि कुछ आढ़तियों के द्वारा मंडी समिति पर एक तरफा कार्रवाई करने तथा कर्मचारियों पर वसूली करने का आरोप लगाया। साथ ही मंडी समिति कार्यालय के पास एक दीवार लगाकर खुद अतिक्रमण करने का भी आरोप लगाया।
जानते हैं क्या कहा मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने:
दरअसल मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा के द्वारा कहा गया कि अवैध वसूली का यह आरोप गलत है। वहीं जो दीवार बनी है उसकी भी जांच की जायेगी। यदि वह किसी प्रकार के अतिक्रमण के दायरे में आती है तो उसे भी तत्काल रूप से हटाया जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दुकानों के आगे से अवैध तरीके से रखे टिन शेड को हटा दिया गया है। जबकि लोगों के द्वारा चबूतरों को तो खुद ही खाली कर दिया गया है।