सिलेंडर ब्लास्ट से दहल गया बुलंदशहर: जान बचाने के लिए लाए सिलेंडर से 2 मंजिला मकान ढहा, एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत…17 लोग जख्मी
सिलेंडर ब्लास्ट से दहल गया बुलंदशहर

बुलंदशहर: बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे में सोमवार रात एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घटना गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी की है, जहां मकान के मलबे में 26 लोग दब गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सिलेंडर फटने के समय घर मे मौजूद थे 26 लोग

रात 8 बजे के करीब जब ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, तब घर में कुल 26 लोग मौजूद थे, जिनमें से अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य थे। मकान के गिरने के बाद मलबे में दबे लोगों की जैसे ही चीख-पुकार सुनाई दी, स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन मलबे के भारी होने के कारण बिना मशीनो के राहत कार्य कठिन था। इस बीच फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया और लोगों को निकालने का काम शुरू किया।

जान बचाने के लिए लाए सिलेंडर ने 6 लोगों की ली जान 

हादसे में मृतकों की पहचान तमन्ना, सलमान, राजू, रुखसाना, हिफजा और आस मोहम्मद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रियाजुद्दीन, जो मकान के मुखिया थे, उनकी पत्नी रुखसाना की तबीयत खराब थी और उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था। सांस लेने में दिक्कत होने पर रुखसाना को ऑक्सीजन देने की तैयारी की जा रही थी, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे मकान गिर गया।

भूकंप समझ घर से बाहर आ गए लोग

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पड़ोसियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा मानो बम विस्फोट हुआ हो। कुछ लोगों को लगा कि भूकंप आया है, और वे डरकर अपने घरों से बाहर भागे। जब लोगों को हादसे की जानकारी हुई, तो उन्होंने फौरन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। कई लोग अपने हाथों से मलबा हटाने की कोशिश करने लगे, लेकिन मकान का लिंटर बहुत भारी होने के कारण वे उसे हिला नहीं सके।

जेसीबी को पहुचने मे लगा समय

राहत कार्य के दौरान मलबे से दबे लोगों की आवाजें सुनाई देती रहीं। वे मदद की गुहार लगा रहे थे और कह रहे थे कि "हम यहां हैं, बचा लो... नहीं तो हम मर जाएंगे।" हालांकि, मौके पर जेसीबी देर से पहुंची, जिससे लोगों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि अगर जेसीबी समय पर आ जाती, तो शायद कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

अपनों की तलाश मे जुटे लोग

इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। लोग घटनास्थल पर जुटे और अपने अपनों की तलाश में बदहवास होकर मलबे के पास खड़े रहे। कई लोगों की आंखों में आंसू थे, और वे ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि किसी तरह मलबे में दबे उनके प्रियजन जीवित मिल जाएं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले की गहनता से हो रहीं जांच

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत कार्य की निगरानी की। पुलिस ने बताया कि सिलेंडर फटने से छह लोगों की मौत हुई है और अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है कि सिलेंडर में विस्फोट कैसे हुआ।

अन्य खबरे