चर्चित TCS मैनेजर सुसाइड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई!: आरोपी पत्नी को भी गुजरात से किया गिरफ्तार, पिता के साथ थी 1 महीने से फरार वही मां और बहन पहले से ही हैं जेल में?
चर्चित TCS मैनेजर सुसाइड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

आखिरकार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में TCS मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता को भी 40 दिन बाद अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा निकिता और उसके पिता निपेंद्र शर्मा दोनों को गुजरात के अहमदाबाद से पकड़ा गया है। जिसके बाद उन्हें आगरा लाया जा रहा है।

मानव का सुसाइड वीडियो सामने आने के बाद से चल रही थी फरार:

आपको बता दें कि 24 फरवरी को TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा के द्वारा वीडियो बनाकर सुसाइड किया गया था, यह वीडियो लेकिन 28 फरवरी को सामने आया था। इसके पश्चात उसकी पत्नी निकिता फरार चल रही थी। हालांकि उसकी तलाश में आगरा पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

वहीं निकिता के पिता के द्वारा गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। वहीं 20 मार्च को आगरा कोर्ट ने निकिता समेत उसके पिता के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। इसके बाद पुलिस के द्वारा दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। 

आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं:

मानव शर्मा सदर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी का निवासी था, जो TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर मुंबई में काम करता था। उनकी बहन आकांक्षा अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। जबकि उसके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड व्यक्ति हैं। घटना के दिन मानव की मां अपना बेटी के पास दिल्ली गई हुई थीं, जबकि मानव के पिता घर पर ही थे।

मानव के पिता के अनुसार 30 जनवरी, 2024 को बेटे की शादी निकिता से आगरा के बरहन में सम्पन्न हुई थी। इसके पश्चात बहू भी बेटे के पास रहने मुंबई ही चली गई थी। इसके बाद कुछ दिन तक तो एकदम सही चलता रहा, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन मानव से झगड़ा करने लगी। पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देने लगी। बहू अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी।

वहीं 23 फरवरी को बहू तथा बेटे दोनों मुंबई से आगरा घर आए हुए थे। उसी दिन मानव अपनी पत्नी को छोड़ने उसके मायके गया था। वहां मानव को ससुराल वालों के द्वारा धमकाया गया था। इसके अगले ही दिन यानि 24 फरवरी को सुबह करीब 5 बजे बेटे ने अपने घर में ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था।

आइए जानते हैं कि TCS मैनेजर ने वायरल वीडियो में क्या कहा था:

दरअसल 27 फरवरी को मानव शर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रहे थे कि मैं तो चला जाऊंगा। लेकिन मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत ज्यादा अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (मानव की बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही अब सब कुछ ठीक हो जाएगा।

देखना कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सको। मैं पहले भी कई बार सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं और आज फिर कर रहा हूं। चलो, ठीक है, अब मैं जा रहा हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी भी लॉ एंड ऑर्डर से। 

मैं अपना बता देता हूं, यार, लेकिन सबका सेम ही है। मेरी वाइफ का किसी लड़के के साथ अफेयर है। लेकिन कोई बात नहीं। हालांकि इसके बाद वह रोने लगते हैं। लेकिन आखिरी मिनट में हंसते हैं और कहते हैं करना है तो ढंग से करो। वहीं आंसू पोंछते हुए कहते हैं कि “डोंट टच माई पेरेंट्स”।

पत्नी ने कहा था कि मानव ड्रिंक करके मुझे मारते थे:

वहीं मानव शर्मा का वीडियो सामने आने के बाद पत्नी के द्वारा भी एक वीडियो जारी किया गया था। जिसमें वह कह रही थी कि मानव ने 3 बार पहले भी फांसी लगाने की कोशिश की थी। 1 बार तो मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था और बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आ गई थी। जिसके बाद वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। 

इसलिए यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता है। निकिता ने आगे कहा कि वह मुझसे मारपीट करते थे। वह ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई भी थी लेकिन उन्होंने कहा कि तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई भी नहीं आएगा। 

निकिता ने आगे कहा कि जिस दिन वह मरे, उस दिन भी मैंने उनकी बहन को सारी बात बताई थी, लेकिन उन्होंने भी इसे सुनकर इग्नोर कर दिया। वहीं जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई थी तो मैं उनके घर गई थी, लेकिन 2 दिन बाद ही उन्होंने मुझे धक्के वहां से मारकर भगा दिया था।

पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से किया मना, बाद में CM पोर्टल पर की शिकायत:

आपको बता दें कि 27 फरवरी को मानव शर्मा के सुसाइड के पश्चात उनके पिता शिकायत करने के लिए सदर थाने गए। वहां सिपाहियों के द्वारा मुकदमा दर्ज करने से भी मना कर दिया गया था। सिपाहियों ने कहा था कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी पर हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने CM पोर्टल पर अपना शिकायती पत्र लिखा था।

इसके बाद ही पुलिस के द्वारा निकिता समेत उसके माता-पिता तथा 2 बहनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। वहीं 28 फरवरी को पुलिस निकिता से पूछताछ करने के लिए घर पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ था। तब से ही पुलिस निकिता शर्मा की लगातार तलाश कर रही थी।

हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी निकिता के पिता की याचिका:

वहीं 6 मार्च को निकिता के पिता के द्वारा गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि बेटी और मेरा परिवार बरहन गांव में मौजूद था। इसलिए मानव की सुसाइड के लिए हम लोग बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हैं। हालांकि उनकी याचिका पर 12 मार्च को पहली बार सुनवाई हुई लेकिन हाईकोर्ट ने निकिता के पिता की याचिका को खारिज कर दिया था।

निकिता की मां और बहन हैं पहले से हैं जेल में:

गौरतलब है कि 13 मार्च को निकिता की मां तथा उसकी बहन को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। वहीं दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा उन्हें जेल में भेज दिया गया था। 20 मार्च को आगरा कोर्ट ने निकिता तथा उसके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 

तत्पश्चात आगरा पुलिस ने दोनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। ACP सदर विनायक भोंसले के द्वारा बताया गए कि निकिता और नृपेंद्र को तलाश में लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। दोनों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम आज उन्हें लेकर आगरा पहुंचेगी। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

अन्य खबरे