नोएडा के सेक्टर-42 में स्थित 5 प्रतिशत विकसित भूखंड पर कब्जा करके भूमाफिया अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण करा रहे थे। जिसके बाद इसका वाणिज्यिक उपयोग भी जल्द होने वाला था।
वहीं गुरुवार को इसकी जानकारी मिलने पर वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक राजकमल के नेतृत्व में प्राधिकरण तथा पुलिस के साथ में तोड़फोड़ टीम भी वहां पहुंची। तत्पश्चात उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त करके 1000 वर्ग मीटर जमीन को अपने कब्जे में लिया है।
3.5 करोड़ रुपए है जमीन की अनुमानित कीमत:
आपको बता दें कि जमीन की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये तक आंकी गई है। वहीं कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की तरफ से इसका विरोध भी किया गया था। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल तथा अधिकारियों के द्वारा आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया, साथ ही उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया।
6 लाख वर्गमीटर जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त:
बता दें कि अब तक तकरीबन 6 लाख वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।
वहीं प्राधिकरण CEO डॉ. लोकेश एम के द्वारा यह भी स्पष्ट कहा गया है कि अवैध निर्माण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ऐसे में जो भी लोग इसमें निवेश कर रहे है वह सबसे पहले प्राधिकरण से उपरोक्त भूमि संबंधित पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले।
अवैध तरीके से दुकानों को बनाकर व्यवसायिक इस्तेमाल करने का था प्रयास:
दरअसल वर्क सर्किल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक राज कमल के द्वारा यह बताया गया है कि प्राधिकरण का अवैध निर्माण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में ही यह कार्रवाई भी की गई है।
उन्होंने बताया कि यह जमीन आवासीय मद की थी, जिस पर कब्जा करके कुछ लोगों की तरफ से अवैध तरीके से इस कर दुकानों को बनाकर इसका व्यवसायिक इस्तेमाल करने का प्रयास भी किया जा रहा था।
बार बार नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं किया ध्वस्त:
दरअसल यह प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहित तथा कब्जा प्राप्त जमीन है। वहीं बार बार नोटिस देने के बावजूद भी अब तक अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया था।
ऐसे में प्राधिकरण के द्वारा सुबह सुबह यह अभियान चलाकर यहां पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं इस दौरान प्राधिकरण के करीब 50 कर्मचारियों के साथ 2 JCB भी रही, साथ ही स्थानीय पुलिस भी वहां पर मौजूद रही।