शिक्षा: उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPSC PCS) परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट यानि uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि UPPSC ने इस परीक्षा के साथ-साथ सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा
भर्ती परीक्षा (UPPSC ACF RFO ) के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटिव के कुल 10 पद शामिल हैं।
12 अक्टूबर को आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा:
आपको बता दें कि एक तरफ जहां आवेदन में करेक्शन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2025 तय की गई है, तो वहीं इस भर्ती के लिए 12 अक्टूबर 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके माध्यम से एसडीएम समेत डीएसपी, सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट तथा अन्य कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जानते हैं कि कैसे करें ऑनलाइन आवेदन:
1)सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2)यहां होम पेज पर दिए गए OTR अर्थात वन टाइम रजिस्ट्रेशन वाले टैब पर क्लिक करें।
3)फिर अपना मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि मांगी गई सभी डिटेल्स को दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन
करें।
4)इसके बाद PCS परीक्षा का फॉर्म भरें और मांगे गए अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5)अंत में फीस जमा करके आप फॉर्म सब्मिट कर दें।
आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:
1)कुल पद: SDM समेत अन्य पदों को मिलाकर कुल 200 पोस्ट्स हैं।
2)आवेदन शुरू: 20 फरवरी 2025 से
3)आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2025 तक
4)करेक्शन करने की अंतिम तिथि: 2 अप्रैल 2025
5) फीस: अनारक्षित केलिए: 125 रुपए
अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए: 65 रुपए
दिव्यांग के लिए: 25 रुपए
नोट: राज्य के आरक्षित वर्गों के सभी अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
6)फॉर्म भरने की न्यूनतम उम्र: 21 साल
7)फॉर्म भरने की अधिकतम उम्र: 40 साल
8)एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
9)सैलरी: असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर के लिए : 15,600 - 39,100 रुपए प्रतिमाह तक,
जबकि रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के लिए : 9300-34,800 रुपए प्रतिमाह तक।
आखिर क्या है UPPSC और किन परीक्षाओं का करती है आयोजन:
दरअसल UPPSC अर्थात उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एक राज्य स्तरीय भर्ती एजेंसी है, जो उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी विभागों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करती है। जबकि इसका मुख्य काम है सिविल सेवा तथा अन्य प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना।
1)यूपीपीसीएस की परीक्षा:- यह सिविल सेवा परीक्षा है, जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू होते हैं। यह राज्य स्तरीय पोस्ट के लिए आयोजित की जाती है।
2)अन्य परीक्षाएं:- यूपीपीएससी अन्य विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन भी करती है, जैसे वन रेंज अधिकारी, सहायक वन संरक्षक तथा तकनीकी पद आदि।
PCS परीक्षा के चरण:
1)प्रारंभिक परीक्षा: इसमें मुख्यतः 2 पेपर होते हैं। जिनमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। पहले पेपर में कुल सामान्य अध्ययन के कुल 150 प्रश्न और दूसरे पेपर में योग्यता परीक्षण के कुल 100 प्रश्न होते हैं।
2)मुख्य परीक्षा: यह एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा होती है, जिसके कुल 8 पेपर होते हैं। जिसमें 4 पेपर सामान्य अध्ययन के होते हैं। 2 पेपर उत्तर प्रदेश विशेष के होते हैं। 1 पेपर निबंध का होता है तथा 1 पेपर हिंदी का होता है।
3)इंटरव्यू: यह परीक्षा का फाइनल राउंड होता है। जिसमें पास अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है। जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट बनती है और सफल अभ्यर्थियों का विभिन्न पोस्ट्स के लिए चयन कर लिया जाता है।
UPPSC के बारे में और भी कई महत्वपूर्ण बिंदु हैं जो आपको पता होने चाहिए:
1)आवेदन प्रक्रिया:
यूपीपीएससी का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है, जो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होता है। आपको फॉर्म भरते समय अपनी पूरी जानकारी समेत शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेज सबमिट करने होते हैं। अंत में फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क भी करना होता है।
2)प्रीलिम्स का सिलेबस:
सामान्य अध्ययन: वर्तमान घटनाएं, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक, आदि।
योग्यता परीक्षण: तार्किक तर्क, मात्रात्मक योग्यता और बुनियादी गणित
3)मेन्स का सिलेबस:
सामान्य अध्ययन: प्राचीन और आधुनिक इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, सामाजिक मुद्दे, पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक, अर्थव्यवस्था आदि।
निबंध लेखन: आपको एक विषय पर निबंध लिखना होता है।
उत्तर प्रदेश विशेष: मुख्य परीक्षा में आपको उत्तर प्रदेश विशेष से संबंधित 2 पेपर भी लिखने होते हैं।
4)कटऑफ और चयन प्रक्रिया:
एक तरफ जहां प्रीलिम्स में क्वालिफाई करना जरूरी होता है लेकिन उसके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मेन्स और इंटरव्यू के मार्क्स सर्वाधिक महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि अंतिम कटऑफ लिस्ट इसी के आधार पर बनाई जाती है। हालांकि हर चरण के बाद कटऑफ तय होता है, जो परीक्षा की कठिनाई और उम्मीदवार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
5)वेतन और लाभ:
यूपीपीएससी (UPPSC) के चयनित उम्मीदवारों को प्रदेश में सरकारी नौकरी मिलती है, जिसमें वेतन, भत्ते और अन्य कई लाभ शामिल होते हैं। हालांकि पोस्ट-विशिष्ट वेतन अलग-अलग होता है, लेकिन सिविल सेवा पदों के लिए अच्छे वेतन और भत्ते मिलते हैं।
6)तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव:
निरंतर अध्ययन: नियमित अध्ययन और पुनरीक्षण इस परीक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
करेंट अफेयर्स: नियमित रूप से समाचार पत्र और करेंट अफेयर्स पत्रिकाएं पढ़ते रहना चाहिए, क्योंकि यह परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
मॉक टेस्ट का अभ्यास करें: मॉक टेस्ट के माध्यम से आप अपना समय प्रबंधन और परीक्षा रणनीति में सुधार कर सकते हैं।