Starliner Landed: आखिर क्यों स्टारलाइनर बिना सुनीता विलियम्स को लिए धरती पर लौटा? न्यू मेक्सिको के स्पेस हार्बर में हुई स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग....
Starliner Landed

नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथ ही बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाना वाला स्पेसक्राफ्ट (Boeing Starliner) जमीन पर वापस आ चुका है। न्यू मैक्सिको के स्पेस हार्बर में इस स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग हुई है। ऑटोमैटिक यानी की स्वायत्त मोड पर इस स्पेसक्राफ्ट की वापसी हो चुकी है।

बता दें की इस साल जून के पहले हफ्ते में ये बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता विलियम्स और उनके साथ बुच को अंतरिक्ष में लेकर गया था और इसके बाद स्पेसक्राफ्ट में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई।  जिसके बाद ये स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस आ रहा है।

अगले साल फरवरी में लौटेंगे सुनीता और बुच 

इसके साथ ही बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले साल फरवरी 2025 में वापस जमीन पर लौटेंगे। इसके अलावा बता दें की भारत के समयानुसार, स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट दिनांक 6 सितंबर की आधी रात के बाद यानी की कल सुबह के लगभग साढ़े तीन बजे स्पेस सेंटर को छोड़ चुका है।

जानिए सुनीता विलियम्स की वापसी में क्यों हुई देरी?

स्पेसक्राफ्ट में हीलियम के रिसाव समेत कुछ अन्य समस्याएं आ रही थीं, इसके बाद इसको डंप किया गया। वहीं स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के बाद बुच और सुनीता पिछले कई महीनों से स्पेस स्टेशन में ही फंसें हैं।

हालांकि, नासा ने उसके बाद में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी एक स्पेसएक्स क्रू 9 अंतरिक्ष यान से कराने का फैसला किया, जो कि फरवरी 2025 में दोनों ही फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लेकर आएगा।

अन्य खबरे