हरियाणा: प्रदेश सरकार ने राज्य में बस परिवहन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इस योजना को पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार जल्द ही हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप की सहायता से यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। यह पहल यात्रियों को अपने समय का बेहतर प्रबंधन करने और सही जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी।
इसके अलावा सरकार बस स्टैंडों को भी हाईटेक और आधुनिक बनाने पर कार्य कर रही है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बस स्टेशनों पर खान-पान प्रबंधन को बेहतर बनाने की योजना बनाई जा रही है। पांच बस स्टैंड को इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा जहां यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बसों की लाइव ट्रैकिंग से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
हरियाणा सरकार यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए रोडवेज बसों की ट्रैकिंग पर विशेष ध्यान दे रही है। एक नई मोबाइल ऐप पर काम किया जा रहा है जिससे यात्री अपनी बस की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। यह ऐप यात्रियों को बस के आगमन और प्रस्थान की सही जानकारी देगा जिससे वे अपने सफर की बेहतर योजना बना सकेंगे।
आईआरसीटीसी कि तर्ज पर बनाई जायेगी एक कॉर्पोरेशन
हरियाणा रोडवेज बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस वर्ष सभी बस अड्डों को आधुनिक बनाकर यहां की साफ-सफाई और खाने-पीने के सामान की क्वालिटी को सुधारना है। बस अड्डो पर खाने के प्रबंध को टूरिज्म विभाग को देने के लिए पांच शहरों के बस स्टैंडो का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी कारण से वह एमओयू नहीं होता है तो जैसे रेलवे में आईआरसीटीसी खाना उपलब्ध कराती है उस तर्ज पर एक ऐसे कॉर्पोरेशन को बनाया जायेगा जिससे स्टाफ व यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके।
ऑनलाइन टिकट बुक करने से आसान हो जाएगा सफर
परिवहन मंत्री ने बताया कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज में आरक्षित बसों की सुविधा भी शुरू की जाएगी। यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से पहले से सीट बुक कर सकेंगे जिससे भीड़भाड़ से बचते हुए आरामदायक यात्रा की जा सकेगी। वर्तमान में अधिकतर बसों में भीड़ के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है लेकिन इस नई व्यवस्था से वे निश्चित सीट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
750 नई बसों को खरीदने की मिली मंजूरी
हरियाणा रोडवेज की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 750 नई बसों को खरीदने को मंजूरी दे दी गई है। हाईपावर परचेज कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। नई बसों के शामिल होने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और उन्हें ज्यादा विकल्प मिलेंगे।