नई दिल्ली: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने अपने ओपीडी कार्ड के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है जिससे यहां मरीजों को इलाज कराने में और भी आसानी होगी। अब न सिर्फ ओपीडी पंजीकरण की प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज हो गई है बल्कि दवा लेने में भी किसी तरह की गलती की संभावना नहीं रहेगी।
अब 3 सेकेंड में मिलेगा ओपीडी कार्ड
पहले ओपीडी कार्ड बनने में 20 सेकेंड तक का समय लगता था लेकिन अब नई तकनीक की मदद से यह प्रक्रिया महज तीन सेकेंड में पूरी हो जाती है। इससे मरीजों को लंबी लाइन में खड़े रहने की परेशानी नहीं होगी और अस्पताल का काम भी तेजी से होगा। आरएमएल अस्पताल के आईटी विभाग के प्रभारी डॉ. समिक भट्टाचार्य के मुताबिक ओपीडी कार्ड के डिजाइन और रंग में भी बदलाव किया गया है ताकि चीजें ज्यादा स्पष्ट और आसान हो सकें।
दवा लेने में अब नहीं होगी परेशानी
नए ओपीडी कार्ड में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की जानकारी एकदम साफ-सुथरे तरीके से लिखी जाएगी। डॉक्टर को सिर्फ दवा का नाम लिखना होगा और यह पहले से तय होगा कि मरीज को वह दवा दिन में कितनी बार लेनी है। डॉक्टर बस सही विकल्प को टिक कर देंगे जिससे मरीजों को यह समझने में दिक्कत नहीं होगी कि दवा कब और कितनी बार लेनी है। इससे दवा लेने में गलती की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
ब्लू और पिंक रंग के बनेंगे ओपीडी कार्ड
अब ओपीडी कार्ड को दो अलग-अलग रंगों में तैयार किया गया है। सामान्य मरीजों के लिए ब्लू और इमरजेंसी मरीजों के लिए पिंक कार्ड रहेगा। इससे डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को तुरंत समझ आ जाएगा कि मरीज को किस तरह की प्राथमिकता देनी है।
नई तकनीक से और तेज हुआ पंजीकरण
अब ओपीडी कार्ड को प्रिंट करने के लिए स्लिप प्रिंटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे मरीज की सभी जरूरी जानकारियों वाली स्लिप सिर्फ तीन सेकेंड में तैयार हो जाती है। इस स्लिप को कार्ड पर चिपका दिया जाता है जिससे पूरी प्रक्रिया पहले के मुकाबले काफी तेज और सुविधाजनक हो गई है।