योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के कप्तान बदले: विधायकों के आरोपों के चलते किए गए कई ट्रांसफर! जानें तबादले की पूरी लिस्ट और मुख्य वजह?
योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के कप्तान बदले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा बीते मंगलवार को 11 सीनियर आईएएस (IAS) अफसरों के करीब 6 घंटे पश्चात ही कुल 16 आईपीएस (IPS) अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं। इनमें से लखीमपुर खीरी तथा सुल्तानपुर समेत अमरोहा, मिर्जापुर, मैनपुरी, कन्नौज, भदोही तथा बस्ती के भी पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं।

लखीमपुर के SP का है सबसे चर्चित नाम:

बता दें कि इनमें सबसे चर्चित नाम लखीमपुर के एसपी (SP) गणेश प्रसाद साहा का ही है। योगी सरकार के द्वारा उनका तबादला अब मैनपुरी कर दिया गया है। दरअसल योगेश वर्मा सहित लखीमपुर के सभी 8 BJP विधायकों के द्वारा योगी से मुलाकात की गई थी। 

उन पर आरोप लगाया गया था कि एसपी साहा माफिया से भी बात करते हैं। लेकिन विधायकों का फोन तक भी नहीं उठाते। वहीं अब संकल्प शर्मा को लखीमपुर का नया कप्तान बनाया गया है। वह हाल ही में ट्रांसफर होकर लखनऊ आए थे। 

मिर्जापुर से हटाकर अभिनंदन को बनाया गया अमरोहा का SP:

वहीं, मिर्जापुर के एसपी (SP) अभिनंदन को भी हटा दिया गया है। दरअसल उन पर तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल लंबे समय से हमलावर थे। यह आरोप भी लगाया था कि एसपी (SP) उनकी पत्नी तथा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को लोकसभा इलेक्शन में हराना चाहते थे। वहीं अभिनंदन अब अमरोहा के एसपी (SP) बनाए गए हैं।

सुल्तानपुर के एसपी (SP) हटाए गए, लेकिन कायम है कप्तानी:

आपको बता दें कि सुल्तानपुर के एसपी (SP) सोमेन वर्मा को भी प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया है। इसकी मुख्य वजह हाल के दिनों में हुई कई घटनाएं हैं। जिनमें ज्वेलरी
लूट कांड भी सोमेन वर्मा के कार्यकाल की अब तक की सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है। फिलहाल अब उनका अब उनका तबादला मिर्जापुर में कर दिया गया है।

इनको भी दी गई दूसरी जिम्मेदारियां:

1)बस्ती जिले के एसपी (SP) गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (DCP) के पद पर तैनाती दी गई है। 

2)वहीं अमरोहा के एसपी (SP) कुंवर अनुपम सिंह अब सरकार के द्वारा सुल्तानपुर के नए पुलिस कप्तान बना दिया गया है।

3)मैनपुरी के एसपी (SP) विनोद कुमार को अब कन्नौज का पुलिस कप्तान बना दिया गया है।

4)जबकि कन्नौज के एसपी (SP) अमित कुमार आनंद को अमरोहा जिले की कमान सौंपी गई है।

5)जबकि सहारनपुर में अपर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को अब भदोही जिले की कमान दी गई है।

संजीव गुप्ता का ट्रांसफर हुआ रद्द, नहीं बैठा कोई तालमेल:

आपको बता दें कि वरिष्ठ अफसरों में शामिल संजीव गुप्ता का कुछ दिनों पहले ही किया गया तबादला अब निरस्त कर दिया गया है। दरअसल संजीव गुप्ता के ट्रांसफर को लेकर गृह विभाग तथा डीजीपी मुख्यालय में कोई तालमेल नहीं बैठ पाया था। वहीं मेरठ से पहले हटाए गए आईजी (IG) नचिकेता झा को अब स्थापना का आईजी बना दिया गया है।

इसके अतिरिक्त एडीजी (ADG) एंटी करप्शन एन रविंदर को डीजीपी (DGP) के जीएसओ का अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया गया है। डीआईजी (DIG) स्थापना के पद पर तैनात शलभ माथुर को अब योगी सरकार के द्वारा कार्मिक विभाग में डीआईजी (DIG) बना दिया गया है।

आइए अब जानते हैं 11 सीनियर IAS के भी ट्रांसफर:

आपको बता दें कि शासन के द्वारा कुल 11 सीनियर IAS अफसरों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें से 3 मंडल के कमिश्नर भी शामिल किए गए हैं। 

1)गृह सचिव विवेक कुमार को अब आजमगढ़ मंडल का जिम्मा देते हुए कमिश्नर बना दिया गया है।

2)आलोक कुमार सेकेंड को खेल तथा युवा कल्याण विभाग से हटा दिया गया है।

3)वहीं लीना जौहरी को भी स्टांप तथा रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से सरकार द्वारा हटाया दिया गया है। 

4)कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता को भी स्टांप तथा रजिस्ट्रेशन विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है।

5)जबकि आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर मनीष चौहान को अब खेल तथा युवा कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। 

6)वहीं विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी को वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

7)इसी प्रकार उद्योग विभाग के निदेशक विजेंदर पांड्या को भी अब कानपुर मंडल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

8)साथ ही डॉक्टर रूपेश कुमार को भी महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से सरकार द्वारा हटा दिया गया है। 

9)ऐसे ही अजीत कुमार को अब चित्रकूट मंडल का कमिश्नर बना दिया गया है।

10)नरेंद्र प्रसाद पांडेय को भी नियोजन विभाग के सचिव पर की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। 

11)जबकि बालकृष्ण त्रिपाठी को अब विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।

अन्य खबरे