योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: IAS संजय प्रसाद फिर बने गृह विभाग के प्रमुख सचिव, करीबन 46 अफसरों का हुआ तबादला और...जानें पूरी खबर…
योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा नए साल के अगले ही दिन गुरुवार यानि 2 जनवरी की देर रात को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव लेवल के कुल 46 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री तथा सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को पुनः गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। बता दें कि 9 महीने पूर्व लोकसभा चुनाव के बीच में चुनाव आयोग की आपत्ति के पश्चात उन्हें हटा दिया गया था। वहीं संजय प्रसाद से गृह विभाग को लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव यानि दीपक कुमार को दिया गया था ।

संजय प्रसाद हैं सीएम योगी के भरोसेमंद अधिकारी:

आपको बता दें कि साल 1995 बैच के अधिकारी संजय प्रसाद को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद भरोसेमंद अफसर माना जाता है। संजय प्रसाद साल 1999 तथा साल 2001 के बीच में गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी यानि CDO के पद पर तैनात थे। वहीं डीएम के रूप में उनकी पहली नियुक्ति तो लखीमपुर खीरी जिले में हुई थी।

 इसके साथ ही वह महाराजगंज तथा आगरा समेत बहराइच, गाजीपुर एवं प्रयागराज के भी डीएम के रूप में काम कर चुके हैं। हालांकि अखिलेश के निशाने के पश्चात भूतत्व एवं खनिकर्म तथा श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय से दोनों के महत्वपूर्ण विभाग हटा दिए गए हैं।

साल 2019 में बनाए गए CM के मुख्य सचिव:

बता दें कि संजय प्रसाद को केंद्र सरकार के द्वारा सेंट्रल डेप्यूटेशन में बुलाया गया था। वह करीब 4 वर्षों तक केंद्र के डिफेंस प्रोडक्शन तथा साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में एक जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात रहे। वहीं इसके बाद साल 2019 में संजय प्रसाद की उत्तर प्रदेश में वापसी हुई। तब उनको सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रमुख सचिव बनाया गया था।

आइए जानते हैं किसको क्या मिली नई जिम्मेदारी:

1)दीपक कुमार, वर्तमान तैनाती: अपर मुख्य सचिव, वित्त

नई तैनाती: अपर मुख्य सचिव तथा बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2)लक्कु वेंकटेश्वरलू, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग

नई तैनाती: वर्तमान पद के साथ साथ प्रमुख सचिव, समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग निदेशक, यूपीसिडको निदेशक, जनजाति विकास निदेशक, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध तथा प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक समेत छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

3)राजेश कुमार सिंह 1- वर्तमान तैनाती: प्रतीक्षारत

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, होमगार्डस विभाग ।

4)बाबू लाल मीना, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव उद्यान, रेशम एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा होमगार्डस विभाग ।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, होमगार्डस विभाग, यूपी शासन के प्रभार से अवमुक्त

5)श्री आलोक कुमार - II, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव खेल, युवा कल्याण समेत सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा विभाग

नई तैनाती: प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, सार्वजनिक उद्यम, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभागमहानिदेशक, प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव तथा एनआरआई विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

6)नरेन्द्र भूषण, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव, ऊर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, पंचायती राज विभाग

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, पंचायती राज के प्रभार से अवमुक्त करने के साथ प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग, यूपी शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

7)वीना कुमारी मीना, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास, आबकारी तथा आयुष विभाग

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, आयुष विभाग के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है।

8)संजय प्रसाद, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव मा० मुख्यमंत्री, प्रोटोकॉल एवं सूचना तथा जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश शासन।

नई तैनाती: वर्तमान पद के साथ साथ प्रमुख सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, वीजा तथा सतर्कता विभाग के पद का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया।


9)अनिल गर्ग, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव सिंचाई तथा जल संसाधन परती भूमि विकास, स्टेट नोडल आफिसर, कारागार प्रशासन तथा सुधार सेवायें अध्यक्ष, पैक्ट, प्रधानमंत्री कृषि, सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक ।

नई तैनाती: स्टेट नोडल ऑफिसर तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभार से अवमुक्त किया गया है।

10)डॉ एमके शनमुगा सुंदरम, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग में, उत्तर प्रदेश शासन ।
नई तैनाती: प्रमुख सचिव, श्रम तथा सेवायोजन विभाग।

11)महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव तथा उच्च शिक्षा सहकारिता, राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, सहकारिता, राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रभार से अवमुक्त किया गया है।

12)डॉ हरिओम, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग, निदेशक जनजाति विकास 

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास तथा उद्यमशीलता विभाग।

13)अनिल कुमार - III, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव, श्रम तथा सेवायोजन भूतत्व एवं खनिकर्म एवं
वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन एवं भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रभार से अवमुक्त किया गया है। साथ ही प्रमुख सचिव, पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

14)आलोक कुमार - III, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव, नियोजन, कार्यक्रम कार्यान्वयन, खाद्य तथा रसद एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा बाट माप विभाग। नोडल अधिकारी, वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी है।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, खाद्य तथा रसद एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा बाट माप विभाग के प्रभार से अवमुक्त
किया गया है।

15)अनिल कुमार सागर, वर्तमान तैनाती: प्रतीक्षारत

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग।

16)पी गुरू प्रसाद, वर्तमान तैनाती: प्रमुख सचिव राजस्व, खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन एवं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है।

17)संयुक्ता समद्दार, वर्तमान तैनाती: आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ।

18)रंजन कुमार, वर्तमान तैनाती: सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग ।

19)अनुराग यादव, वर्तमान तैनाती: सचिव, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान एवं कृषि विपणन, कृषि
विदेश व्यापार तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ।

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, आईटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग।

20)सौरभ बाबू, वर्तमान तैनाती: आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग।

21)रणवीर प्रसाद, वर्तमान तैनाती: प्रबंध निदेशक उतयूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड एवं जलविद्युत निगम

नई तैनाती: प्रमुख सचिव, खाद्य तथा रसद एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा बाट माप विभाग आयुक्त खाद्य तथा रसद।

22)संजय कुमार, वर्तमान तैनाती: प्रबंध निदेशक, पीसीएफ।

नई तैनाती: महानिदेशक, सार्वजनिक उद्यम।

23)रवि कुमार एनजी, वर्तमान तैनाती: मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ग्रेटर नोएडा एवं स्थानिक आयुक्त।

नई तैनाती: वर्तमान पद के साथ साथ आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के पद का अतिरिक्त प्रभार।

24)गुर्राला श्रीनिवासुलु, वर्तमान तैनाती: सचिव लोक निर्माण विभाग।

नई तैनाती: सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग |

25)सारिका मोहन, वर्तमान तैनाती: प्रतीक्षारत

नई तैनाती: सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग ।

26)चन्द्र भूषण सिंह, वर्तमान तैनाती: परिवहन आयुक्त

नई तैनाती: सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग ।

27)वेदपति मिश्रा, वर्तमान तैनाती: सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग।

नई तैनाती: सचिव, राजस्व विभाग ।

28)ब्रजेश नारायण सिंह, वर्तमान तैनाती: प्रभारी आयुक्त तथा निबंधक, सहकारी समितियां।

नई तैनाती: परिवहन आयुक्त

29)प्रकाश बिन्दु, वर्तमान तैनाती: प्रबंध निदेश यूपीसिडको, निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान। वहीं निदेशक, छत्रपति शाहू जी महाराज शोध तथा प्रशिक्षण संस्थान।

नई तैनाती: सचिव, लोक निर्माण विभाग।

30)पेन्द्र एस. चौधरी, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग समेत निदेशक,
दिव्यांगजन सशक्तीकरण।

नई तैनाती: सचिव, लोक निर्माण विभाग।

31)विवेक, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव, गृह एवं कारागार प्रशासन तथा सुधार।

नई तैनाती: सचिव, गृह विभाग ।

32)अनुज कुमार झा, वर्तमान तैनाती: निदेशक स्थानीय निकाय एवं राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय )।

नई तैनाती: सचिव, नगर विकास विभाग, यूपी शासन, निदेशक, स्थानीय निकाय एवं राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय )।

33)माला श्रीवास्तव, वर्तमान तैनाती: निदेशक
भूतत्व एवं खनिकर्म ।

नई तैनाती: सचिव, भूतत्व तथा खनिकर्म विभाग। निदेशक, भूतत्व तथा खनिकर्म।

34)डॉ रूपेश कुमार, वर्तमान तैनाती: महानिरीक्षक, निबंधन ।

नई तैनाती: वर्तमान पद के साथ साथ प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड। प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार ।

35)वैभव श्रीवास्तव, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव, गृह एवं कारागार प्रशासन तथा सुधार विभाग ।

नई तैनाती: सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन

36)अजीत कुमार, वर्तमान तैनाती विशेष सचिव। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा ।

नई तैनाती: सचिव, कृषि विभाग

37)राजेश कुमार - 2, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव, खेल विभाग ।

नई तैनाती: आयुक्त, खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन |

38)अखिलेश कुमार मिश्रा, वर्तमान तैनाती: संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ।

नई तैनाती: अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ।

39)डॉ अनिल कुमार, वर्तमान तैनाती: निदेशक सूडा, उत्तर प्रदेश।

नई तैनाती: सचिव, नगरीय रोजगार तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग एवं निदेशक, सूडा।

40)डॉ हीरा लाल, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव सिंचाई तथा जल संसाधन विभाग

नई तैनाती: स्टेट नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना।

41)अनिल कुमार सिंह, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन

नई तैनाती: सचिव, गृह विभाग,उत्तर प्रदेश शासन।

42)अटल कुमार राय, वर्तमान तैनाती: निदेशक पंचायती राज।

नई तैनाती: सचिव, पंचायती राज विभाग। निदेशक, पंचायती राज ।

43)नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा

नई तैनाती: सचिव ग्राम्य विकास विभाग ।

44)डॉ चन्द्र भूषण, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग।

नई तैनाती: प्रबंध निदेशक, पीसीएफ।

45)अनिल कुमार सिंह, वर्तमान तैनाती: अपर आयुक्त तथा अपर निबंधक (बैंकिंग), सहकारी समितियां उत्तर प्रदेश 

नई तैनाती: वर्तमान पद के साथ साथ निबंधक, सहकारी समितियां के पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

46)रम्या आर, वर्तमान तैनाती: विशेष सचिव अवस्थापना तथा औद्योगिक विकास विभाग |

नई तैनाती: विशेष सचिव, वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग।


दीपक कुमार से वापस लिया गया गृह विभाग:

बता दें कि IAS दीपक कुमार से गृह, गोपन वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग से वापस ले लिया गया है। इसके बाद उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग का ACS बना दिया गया है। उनके पास अब वित्त, संस्थागत वित्त तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग भी होंगे। बता दें कि दीपक मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना से रहने वाले हैं।

प्रतीक्षारत अफसरों को भी मिली पोस्टिंग:

दरअसल शासन में करीब 3 से 6महीने से प्रतीक्षा में चल रहे 3 आईएएस अफसरों को भी नए वर्ष में पोस्टिंग मिल गई है। राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि होमगार्ड, अनिल कुमार सागर को प्रमुख भी सचिव हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग, वहीं सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा नियुक्त किया गया है।

अखिलेश के निशाने के पश्चात अनिल कुमार से विभाग छीने:

भूतत्व तथा खनिकर्म एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय को दोनों महत्वपूर्ण विभाग से हटा दिया गया है। उन्हें पंचातीराज विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा बीते 21 नवंबर को जयपुर में यह कहा गया था कि यूपी में कई अफसर बढ़ी लूट में लगे हुए हैं। कमिश्नर दूसरे प्रदेश से अब इसलिए लाए गए हैं कि यूपी को लूट कर वापस चले जाएंगे। यहां राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं।

ऐसा सुनने में आ रहा है कि यूपी से कमाई करके राजस्थान में खूब इन्वेस्ट कर रहे हैं। सोचिए, यूपी का पैसा राजस्थान में अब इन्वेस्ट हो रहा है। अखिलेश यादव प्रियंका गांधी के एक बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त यानि यशार्थ गोयल की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर गए थे। प्रशासनिक हल्कों में इसको अनिल कुमार से जोड़कर देखा जा रहा था।

जल्द ही बदले जाएंगे कई जिलाधिकारी:

आपको बता दें कि शासन के सूत्रों के मुताबिक आने वाली 6 जनवरी की तारीख के पश्चात प्रदेश में करीब 1 दर्जन जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कुछ मंडलों में मंडलायुक्त भी बदल दिए जाएंगे।

अन्य खबरे