भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल रोहित शर्मा के द्वारा सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया गया है, जिसके पश्चात ही ऐसी खबरें आने लगी हैं कि उनके लंबे प्रारूप के करियर पर अब शायद विराम लग गया है।
जी हां, आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि रोहित शर्मा इस सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं तथा अब वह कभी भी संन्यास का एलान कर सकते हैं।
रोहित शर्मा की चल रही है खराब फॉर्म, बनाए सिर्फ 31 रन:
आपको बता दें कि रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दरअसल उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए 3 टेस्ट मैच में केवल 31 रन ही बनाए हैं। जिसके बाद से पूरे देश में उनकी फॉर्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। साथ ही उनके रिटायरमेंट पर भी खबरें बनने लगी थीं।
सिडनी टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखने का लिया फैसला:
वहीं इन आंकड़ों को देखते के बाद रोहित पर भी काफी दबाव बढ़ रहा था कि टीम में किसी अन्य प्लेयर के लिए जगह खाली करें। वहीं सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के द्वारा प्लेइंग 11 से हटने का एक बोल्ड फैसला लेकर सभी को एकदम चौंका दिया गया है। जिसके बाद से ही ऐसी खबरें उठने लगी थीं कि रोहित टेस्ट से क्रिकेट से जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रोहित शर्मा के द्वारा दी गई सफाई:
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन चल रही संन्यास की बातों को खारिज कर दिया गया है। उन्होंने लंच ब्रेक के समय प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह इतने परिपक्व हैं कि यह जानते हैं कि वो आखिर क्या कर रहे हैं। वैसे तो रोहित शर्मा के द्वारा संन्यास की खबरों को खारिज करके अपने सभी फैंस को खुश कर दिया गया है।
आइए जानते हैं रोहित शर्मा का क्या है पूरा बयान:
रोहित शर्मा ने कहा कि “मैंने इस टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया है, लेकिन मैं कही नहीं जा रहा हूं। यह संन्यास अथवा प्रारूप से दूर जाने वाली कोई बात नहीं हैं। कोई आदमी माइक, पेन अथवा लेपटॉप लेकर क्या लिखता है अथवा क्या कहता है, यह बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। वो सभी हमारे बारे में फैसला बिल्कुल नहीं कर सकते हैं।”
“मैंने सिडनी आने के पश्चात प्लेइंग 11 से हटने का फैसला जरूर किया है। हां, मुझसे रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई भी गारंटी नहीं कि 2 या 6 महीने पश्चात आप रन नहीं बना पाओगे। इसलिए मैं इतना जानने वाला और इतना परिपक्व हूं कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं यहां इतनी दूर खेलने और अपनी टीम को जिताने आया हूं। हम जरूर अच्छा करेंगे।”
इंटरव्यू के बाद फैंस कर रहे हैं रोहित की तारीफ:
रोहित शर्मा का इंटरव्यू देखने के पश्चात सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर रोहित की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स के द्वारा रोहित शर्मा को “सेल्फलेस कप्तान” कहते हुए सैल्यूट किया गया है। वहीं कई यूजर्स के द्वारा रोहित शर्मा की फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें प्रसारणकर्ता के द्वारा कैप्शन लिखा गया है कि “मैंने संन्यास नहीं लिया है, मैं सिर्फ इस मैच से बाहर हुआ हूं।” रोहित शर्मा के सभी फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि हिटमैन जल्द ही अच्छी फॉर्म के साथ जोरदार वापसी करेंगे।