लखनऊ: यूपी में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। अब ये कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। स्कूल चाहें तो इन कक्षाओं को ऑनलाइन भी करा सकते हैं।
शीतलहर के चलते दिए गए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे ठंड से बचाव के लिए हीटर और अन्य आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। छात्रों को परीक्षा के दौरान बाहर बैठने की नौबत न आए इसके भी इंतजाम करने होंगे। साथ ही छात्रों को यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता से छूट दी गई है और वे गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आ सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी स्कूलों को इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। इसके पहले बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा पहले ही हो चुकी है।
मौसम का हाल
राजधानी में शुक्रवार को गलन भरी ठंड के बीच सुबह-शाम लोग कंपकंपाते नजर आए। हालांकि दोपहर में हल्की धूप ने थोड़ी राहत दी। गुरुवार रात लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार को हल्की धूप के कारण तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।
सोमवार से और भी बढ़ सकती है ठंड
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पूर्वी ईरान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार तक लखनऊ में दिन और रात के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। हालांकि सोमवार के बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है।
बारिश और कोहरे की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी और एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन राजधानी लखनऊ में इस दिन बारिश के आसार नहीं हैं। 7 जनवरी से घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद 10 और 11 जनवरी को लखनऊ में बारिश हो सकती है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ठंड से बचने के लिए लोग शॉल, मफलर और टोपी के साथ हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन ने जनता को सतर्क रहने और जरूरी उपाय अपनाने की सलाह दी है।