लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिले घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। कहीं पर कोहरा हल्का था तो कहीं इतना घना कि दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। खासकर अवध क्षेत्र में राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने बताया है कि इस स्थिति में एक-दो दिन तक कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
इटावा सबसे ठंडा शहर
अरब सागर से आ रही नमी के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों का डेरा है। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं जबकि तराई क्षेत्र, दक्षिणी इलाके और बुंदेलखंड में घने कोहरे का अनुमान है। 7 जनवरी के बाद ठंड और कोहरे की तीव्रता और बढ़ने की संभावना जताई गई है। रविवार को इटावा 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं चुर्क में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कई जिलों में शीत दिवस का अलर्ट
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जैसे जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनने की संभावना है।
कोहरे का असर: ट्रेन और फ्लाइट संचालन प्रभावित
घने कोहरे के कारण ट्रेनों और फ्लाइट्स के संचालन पर गहरा असर पड़ा। रविवार को दृश्यता बेहद कम होने से खासतौर पर दिल्ली रूट की ट्रेनों को कई बार रुक-रुककर चलाना पड़ा। शताब्दी और वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेनों से लेकर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों तक देरी से चलती नजर आईं। चारबाग स्टेशन पर 26 ट्रेनें देरी से पहुंचीं जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसी तरह कोहरे के कारण विमानों की उड़ानों में भी देरी हुई। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5072 लगभग 45 मिनट लेट हुई। दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-2376 एक घंटे और एयर इंडिया की एआई-431 आधे घंटे की देरी से चली। लखनऊ से हैदराबाद और जम्मू जाने वाली फ्लाइट्स भी 30 से 45 मिनट तक लेट रहीं।
अगले कुछ दिन सावधानी जरूरी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड का प्रभाव बना रहेगा। खासकर पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सर्दी का प्रकोप और तेज हो सकता है। साथ ही घने कोहरे के कारण यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।