उत्तर प्रदेश के नोएडा में नए सेक्टर तथा न्यू नोएडा के अंतर्गत जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर बेहद अहम कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल इन दोनों क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण से पूर्व न्यू नोएडा के गांवों के लिए मुआवजा दर को तय किया जाना है।
इसके लिए नोएडा प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक भी आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा, क्योंकि उनके क्षेत्र भी नए नोएडा के गांवों से जुड़ा हुए हैं।
करीब 20 हजार से अधिक किसानों को दिया जाएगा मुआवजा:
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि दादरी तथा बुलंदशहर के कुल 84 गांवों की जमीन पर दादरी तथा नोएडा समेत गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन अर्थात न्यू नोएडा बसाया जाना प्रस्तावित है। वहीं जमीन का अधिग्रण शुरू होते ही तकरीबन 20 हजार से अधिक किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा।
कई प्रमुख बिंदुओं को मिलाकर लिया जाएगा साझा निर्णय:
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण हेतु कुछ नियम भी तय किए जाने बेहद जरूरी हैं। जैसे कि इन सभी गांवों की जेवर एयरपोर्ट से लगभग कितनी दूरी है। साथ ही जमीन की उपयोगिता क्या है? इसके अतिरिक्त ऐसे कई गांव हैं, जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के करीब हैं। बुलंदशहर के भी गांवों का सर्किल रेट क्या है? इन सभी को मिलाकर ही एक साझा निर्णय लिया जाएगा।
कुल 4 चरणों में किया जाएगा विकास:
दरअसल न्यू नोएडा का विकास गौतमबुद्ध नगर तथा बुलंदशहर के कुल 84 गांवों में किया जाएगा। यह विकास कार्य कुल 4 चरणों में साल 2041 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है, जो कि इस प्रकार है:
इसके प्रथम चरण में साल 2027 तक कुल 3,165 हेक्टेयर जमीन का विकास किया जाएगा। वहीं द्वितीय चरण में साल 2032 तक करीब 3,798 हेक्टेयर तथा तृतीय चरण में स्लैब2037 तक लगभग 5,908 हेक्टेयर तथा अंतिम चरण में साल 2041 तक कुल 8,230 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाना प्रस्तावित है।
लगभग 6 लाख आबादी के अनुसार ही विकसित की जाएंगी सारी सुविधाएं:
बता दें कि 209.11 वर्ग किलोमीटर में बसाए जाने वाले इस न्यू नोएडा में बुलंदशहर के कुल 60 तथा गौतमबुद्ध नगर के कुल 20 गांव शामिल किए गए हैं। वहीं इस नए शहर की अनुमानित आबादी भी 6 लाख मानी जा रही है।
साथ ही इस शहर में रेजिडेंशियल यूज के लिए करीब 2810.54 हेक्टेयर जमीन तथा ग्रीनरी एवं पार्कों के लिए करीब 1792.26 हेक्टेयर जमीन होगी। इसी प्रकार ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुल 2963.61 हेक्टेयर जमीन तथा इंडस्ट्री के लिए लगभग 8440 हेक्टेयर जमीन के साथ ही
करीब 849.97 हेक्टयर जमीन कॉमर्शियल यूज के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।