भंगेल एलिवेटेड निर्माण के चलते ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट!: इतने दिनों के लिए बंद रहेगा मार्ग, यातायात के लिए सोशल मीडिया पर बताए जा रहे हैं ये वैकल्पिक रास्ते?
भंगेल एलिवेटेड निर्माण के चलते ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट!

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड के 2 पिलर के बीच में स्टील के गार्डर रखने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके चलते ही सेक्टर-47/107 चौराहे को करीब 1 महीने तक पूर्णतः बंद रखा जाएगा। 
हालांकि इसके लिए यातायात पुलिस के द्वारा डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है ताकि लोगों की आवाजाही में कोई ज्यादा असुविधा न हो।

करीब 1 महीने तक चलेगा कार्य:

आपको बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के द्वारा यह बताया गया है कि भंगेल एलिवेटेड के पिलर संख्या - 59 तथा 60 के बीच में स्टील के गार्डर रखने का काम शुरू कर दिया गया है। 

वहीं अनुमान के मुताबिक यह कार्य करीब 1 महीने तक चलेगा। इसके चलते ही बरौला टी प्वाइंट से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। साथ ही लोगों को परेशानी न हो इसके लिए भी वहां 50 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही ऑप्शनल रास्तों के इस्तेमाल की अपील:

उन्होंने यह भी बताया कि कोई अन्य विकल्प नहीं होने के चलते ही आज यानि सोमवार के दिन ट्रैफिक अधिक होने पर यहां अतिरिक्त फोर्स के साथ में 50 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। साथ ही लोगों से ऑप्शनल रास्तों के इस्तेमाल की अपील अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी की जा रही है।

वहीं डायवर्जन रूट वाहनों के दबाव के अनुसार फिलहाल छोटा है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक से चलती रही इसके लिए इस रूट पर सड़क किनारे के अतिक्रमण को भी संबंधित एजेंसियों की मदद से हटाया जाएगा, ताकि वाहन आराम से वहां से निकल सकें। इसके अलावा क्रेन की भी ड्यूटी लगाई गई है।

आइए जानते हैं कौन सा है वैकल्पिक रास्ता:

सेक्टर-60, 50, 76 से हाजीपुर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक अब बरौला टी प्वाइंट से लेफ्ट लेकर सलारपुर से होते हुए लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी तिराहे से आगे को जाएगा।

वहीं हाजीपुर से सेक्टर-62, 60, 50, 76 जाने वाले ट्रैफिक को अब प्रतीक बिल्डिंग तिराहे से लेफ्ट लेकर सेक्टर-47 चौक से होते हुए बरौला टी प्वाइंट से निकाला जाएगा।

भंगेल एलिवेटेड पर डालते हैं एक नजर:

आपको बता दें कि यह डीएससी (DSC) रास्ते पर अगाह पुर पेट्रोल पंप से लेकर एन एसईजेड तक तकरीबन 4.5 किमी लंबी एलिवेटेड है। वहीं इसके निर्माण कार्य में करीब 608.81 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।

गौरतलब है कि इसका निर्माण करीब 87 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। वहीं अप्रैल 2025 की इसकी डेडलाइन दी गई थी, लेकिन अभी इसमें समय लगेगा। वहीं इसके निर्माण के पश्चात अलग से टेंडर जारी करके एलिवेटेड पर लूप भी बनाए जाएंगे।

अन्य खबरे