नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अब सड़क पर कार खड़ी करके यातायात को धीमा करने तथा जाम का कारण बनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क दुर्घटना के दौरान रास्ते में ही वाहन रोकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस का यह प्रयास है कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं ताकि अन्य लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। वहीं दूसरी तरफ यातायात पुलिस सेक्टर 20 थाने में इस प्रकार की लापरवाही को लेकर एक मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।
इन वजहों से बाधित होता है यातायात:
अमूमन ऐसा देखने में मिलता है कि लोग ओवरलोड वाहन को लेकर बाहर निकलते हैं और यही ओवरलोड वाहन कई बार तो बीच राह ही खराब हो जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में इन वाहनों को सड़क किनारे करना भी काफी मुश्किल होता है। जिससे मार्ग पर यातायात बाधित होता है। वहीं दूसरी तरफ लोग वाहन खराब होने पर बीच रास्ते से ही छोड़कर चले जाते हैं।
इस वजह से भी मार्गों पर यातायात बाधित होता है। वहीं एक तीसरे केस की बात करें तो यदि सड़क पर कोई दुर्घटना होती है लोग मदद करने बजाये अपने वाहनों को सड़क पर रोककर ही खड़े हो जाते हैं और तमाशा देखने के लिए बाहर निकल जाते हैं। इससे सड़क पर सुचारू रूप से यातायात संचालन भी बाधित होता है।
कीमती समय और ईंधन की बर्बादी से चालकों को होता है दोहरा नुकसान:
इसलिए ऐसी स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे समेत यमुना एक्सप्रेसवे तथा एनएच 9 एवं एलिवेटेड रोड पर भी चंद मिनटों में ही वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जिस वजह से कई किलोमीटर तक जाम जैसे बद्तर हालात बन जाते हैं।
वहीं रास्ते में लगने वाली जाम की वजह से अन्य वाहन चालकों का कीमती समय और ईधन की काफी बर्बादी होती है, जिस वजह से उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है और किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर मौके पर पहुंचने में काफी देरी होती है। इस लिए इस समस्या से निपटने को यातायात पुलिस के द्वारा सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है।
इन मार्गों पर शुरू की गई निगरानी:
1)नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
2)यमुना एक्सप्रेसवे
3)एनएच 9
4)एलिवेटेड रोड
वाहन चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही:
डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव के द्वारा यह बताया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे तथा एलिवेटेड रोड पर अगर कोई भी गाड़ी खड़ी करके निकलता है तथा गाड़ी खड़ी होने से यातायात बाधित होता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त सड़क पर खड़े वाहनों को सीज करने के साथ साथ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस मौके पर ही पहुंच कर परिस्थितियों को देखेगी और मुकदमा भी दर्ज करेगी।
नो लेन चेंज को लेकर भी रहेगी सख्ती:
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस के द्वारा यह बताया गया है कि नो लेन चेंज जोन को लेकर भी अब सख्ती बरती जाएगी। अगर इस लेन में कोई लापरवाही बरतता है तो उनके खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस काफी सख्ती से कार्यवाही करेगी।
इसलिए गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों नो लेन चेंज जोन की यातायात पुलिस के द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के अतिरिक्त लापरवाह वाहन चालकों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।