नोएडा: देश में जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है उसी के साथ आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि देखी जा रही है। अगर बात करें उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की तो यहां बीते एक सप्ताह के अंदर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2 बड़ी आग की घटनाएं हुई हैं।
जिसमें पहली आग की घटना ग्रेटर नोएडा में बने एक पीजी में हुई है। इस घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जबकि दूसरी आग नोएडा के कृष्ण प्लाजा सेक्टर-18 में लगी थी। यहां पर करीब 22 लोगों को चोट लगी थी जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि समय रहते ही सबको बचा लिया गया था।
अग्निशमन विभाग की क्षमता को बढ़ाने के लिए 30 करोड़ का किया गया बजट आवंटन:
वहीं इन दोनों घटनाओं से सबक लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के द्वारा फायर सेफ्टी ऑफिसर के साथ में एक बैठक की गई। जिसमें प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के द्वारा यह जानकारी दी गई है। साथ ही अब नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अग्निशमन विभाग की क्षमता को बढ़ाने का निर्णय किया गया है और इसके लिए कुल 30 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया गया है।
आवश्यकतानुसार समय समय पर रिलीज़ किया जाएगा बजट:
बता दें कि इस बजट से हाइ टेक्नोलॉजी बेस्ड फायर इक्यूपमेंट खरीदे जाएंगे। हालांकि यह बजट एक साथ रिलीज नहीं किया जाएगा। इसे बोर्ड में लाकर पास किया जाएगा। वहीं इसके बाद इक्यूपमेंट की खरीद के अनुसार ही बजट को क्रमानुसार रिलीज किया जाएगा।
वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि इसमें ऐसे ड्रोन भी लिए जाएंगे जिससे सिटी में बनी हाइराइज इमारतों में बाहर से ही आग पर काबू पाया जा सकेगा। साथ ही हाई टेक्नोलॉजी पर आधारित फायर सूट भी लौट जाएंगे, जिनको पहनकर आग के अंदर जाकर रेस्क्यू किया जा सके।
जिस प्लाजा में लगी थी आग उसके आवंटन की होगी जांच:
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-18 की हालही में जिस इमारत में आग लगी थी उसके आवंटन से संबंधित जांच भी नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शुरू कर दी गई है। दरअसल प्राधिकरण के द्वारा इस इमारत के आवंटन से लेकर एनओसी (NOC) तक की टाइम लाइन आदि की सम्पूर्ण जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग को भी अवगत करा दिया गया है।
अवैध रूप से चल रही कामर्शियल एक्टिविटी को किया जाएगा चिह्नित: प्राधिकरण
दरअसल नोएडा में लगातार आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इसकी एक बड़ी वजह नोएडा में लैंड यूज का खुला उल्लंघन करना भी है। दरअसल यहां पर अधिकांश रेजिडेंशियल सेक्टर में अवैध रूप से धड़ल्ले के साथ कामर्शियल एक्टिविटी की जा रही है। इससे लोड अधिक होता है और शॉट सर्किट की वजह से आग लग जाती है।
वहीं अब प्राधिकरण के द्वारा नोएडा के सभी आवासी सेक्टर में अवैध रूप से चल रही इस प्रकार की कामर्शियल एक्टिविटी को चिह्नित किया जायेगा। साथ ही उसको तत्काल रूप से बंद कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन लोगों के द्वारा यह कृत किए है उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।
कार्यशाला में सिखाएंगे आग से बचाव के तरीके:
आपको बता दें कि प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के द्वारा यह बताया गया है कि बढ़ती आग में यदि कोई फंस जाए तो उसे कैसे बचना चाहिए अथवा गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं को भी कैसे कम किया जाए, इसको लेकर बड़े स्तर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यशाला इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में आयोजित की जाएगी। जिसमें फायर सेफ्टी ऑफिसर के साथ अन्य अधिकारी भी हिस्सा लेंगे और वहां मौजूद लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
शहर में लगाए जाएंगे वाटर स्प्रिंकल:
इसी प्रकार बढ़ती गर्मी को देखते हुए नोएडा के प्रमुख चौराहों समेत बाजार में भी वाटर स्प्रिंकल लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि इन स्प्रिंकल से पानी की फुहार निकलेगी और यह तापमान को मेनटेन करने के साथ साथ प्रदूषण से काफी राहत दिलाएगी।
प्राधिकरण के सीईओ के द्वारा यह भी कहा गया है कि जिस प्रकार अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही इतनी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आने वाले समय में तापमान और अधिक बढ़ेगा। इसलिए ही सिटी के प्रमुख चौराहों में इस प्रकार के स्प्रिंकल लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि तापमान पर नियंत्रण बनाए रखा जा सके।