गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। दरअसल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में किसानों तथा अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
वहीं इस बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह तथा नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम भी मौजूद रहे। बैठक के सकारात्मक नतीजों के पश्चात किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
किसानों की मानी गईं मांगे:
आपको बता दें कि सुबह 11:30 बजे शुरू हुई इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 14 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी मांगें रखीं गईं थी। जिसमें से 3 मांगों को मान लिया गया है। इसके अतिर्गत अधिकारियों के द्वारा सर्किल रेट बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है।
इसके साथ ही अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण तथा जमीन की क्रय-विक्रय का लाभ सभी किसानों को दिया जाएगा और यह सभी किसानों को एक जैसा ही मिलेगा, ताकि किसी किसान के साथ कोई भेदभाव न हो सके।
28 तारीख को प्रमुख सचिव के साथ होगी बातचीत:
फिलहाल संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा धरना स्थगित कर दिया है और जल्द ही किसानों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता अब शासन स्तर पर भी कराई जाएगी। क्योंकि किसानों की मांगों पर सकारात्मक चर्चा के पश्चात यह तय हुआ कि विभिन्न मुद्दों को लेकर अब प्राधिकरण के सीईओ के साथ में अलग-अलग बैठकें की जाएंगी। इसके लिए 24, 25, 26 तारीख तक किसान बैठक करेंगे।
साथ हु 28 तारीख को प्रमुख सचिव किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण कानून एवं 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड के मुद्दे पर चर्चा होगी। वहीं किसान नेता पवन खटाना के द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर उनकी सभी मांगों को मान लिया जाता है तो वह इस आंदोलन को समाप्त कर देंगे। लेकिन बात नहीं बनने पर आंदोलन को लगातार जारी रखने की चेतावनी भी दे दी है।
किसानों ने किया धरने को स्थगित:
वहीं किसान नेता सुनील फौजी समेत भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना तथा अन्य नेताओं के द्वारा वार्ता को लेकर धरना स्थल पर विचार विमर्स भी किया गया। विचार करने के पश्चात धरने को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
1 दिन पहले ही किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर की थी महापंचायत:
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बीते बुधवार को 14 किसान संगठनों के द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पाइंट पर किसान महापंचायत करके हुए अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया था।
वहीं बृहस्पतिवार को भी तमाम किसान धरना स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन दोपहर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरण के सीईओ एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अधिकारियों के साथ वार्ता हुई और कई बातों पर सहमति बनी है।