मौसम: दिल्ली-एनसीआर के अंदर बारिश होने के बाद से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं बारिश होने के बाद से कई इलाकों में लोगों को परेशानी का भी काफी ज्यादा सामना करना पड़ा।
नई दिल्ली स्टेशन पर लोगों को हुई काफी परेशानी
उधर बारिश की वजह से नई दिल्ली रेलटे स्टेशन पर भी लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। हालांकि आज लोगों को कोहरे से थोड़ी राहत मिली है। जो कि बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक हुआ कोहरा हुआ था, जिस वजह से लोगों को उनके ऑफिस और कामकाज पर पहुंचने में बहुत दिक्कत हुई थी।
मौसम विभाग ने लगाया था काफी हल्की बारिश का अनुमान
वहीं पर मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह ज्यादातर इलाकों में स्मॉग और साथ ही हल्का मध्यम कोहरा रहने की संभावना जताई। उनका अनुमान है कि कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है और शाम और रात के समय भी इसी तरह की स्थिति रहेगी। वहीं पर दिन में बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश होने का भी अनुमान लगाया। साथ ही अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री तक रह सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में फिर से ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू हुआ
सिर्फ इतना ही नहीं घना कोहरा होने की वजह से ट्रेनों और उड़ानों पर भी काफी असर पड़ा था। दिल्ली को आने वाली कई सारी ट्रेनें देरी से पहुंची थी। वहीं, अगर बात करें प्रदूषण की तो दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता फिर से बहुत खराब हो गई है। इसी वजह से बुधवार शाम को फिर से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 की तमाम पाबंदियां फिर से लगा दी गईं।
29 ट्रेनें देरी से चल रही
वहीं पर भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और साथ ही उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति की वजह से दिल्ली जाने वाली लगभग 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है।