Weather update: दिल्ली-एनसीआर समेत 20 राज्यों में कोहरे का कहर जारी, अगले 48 घंटे में हालात और बिगड़ने की उम्मीद, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट हुआ जारी?
Weather update

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है। इस समय दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। बुधवार को क्षेत्र में इतना घना कोहरा छाया हुआ है कि आस-पास कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। पूरे इलाके को कोहरे की मोटी चादर ने ढक लिया है।

इस घने कोहरे ने विजिबिलिटी को लगभग शून्य कर दिया है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। ठंडी हवाओं और शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।

दिल्ली में बारिश और कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अनुमान लगाया था कि बुधवार को घना कोहरा छाया रहेगा। विभाग ने यह भी बताया है कि शाम या रात के समय हल्की बारिश हो सकती है। 17 और 18 जनवरी को भी घने कोहरे का असर बने रहने की संभावना है। 19 और 20 जनवरी को मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की उम्मीद है।

16 जनवरी की सुबह भी हल्की बारिश का अनुमान है। दिनभर बादल छाए रहने से ठंड में और इजाफा हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिनों तक राज्य में यह सक्रिय रहेगा। 15 से 20 जनवरी तक राज्य के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

15, 17, 18 और 20 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार में बढ़ी ठंड

बिहार में भी मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को पटना सहित कई जिलों में अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से सर्द पछुआ हवाएं राज्य में कंपकंपी बढ़ा रही हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 8 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे कम है। इसके बाद जैसलमेर में 4.7 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 5.1 डिग्री और भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया है कि 15 और 16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, जोधपुर सहित चार जिलों में स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।

कोहरे और ठंड से सावधान रहने की सलाह

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

अन्य खबरे